यह भी पढ़ें
योगी सरकार का बड़ा फैसला, रात में भी डयूटी पर तैनात रहेंगे अधिकारी व कर्मचारी
महिलाओं का आरोप है कि फरीदपुर गांव में हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब बेची जा रही है। जिसकी वजह से गांव में अराजक तत्व एक्टिव है। ये अराजक तत्व आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते है। जिसके विरोध में ग्रामीण एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए पुलिस के सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंचे। कार्यवाही करने का आश्वासन देकर आक्रोशित महिलाओं को समझाकर शांत कराया। महिलाओं का आरोप है कि हरियाणा की शराब खुले में बिना किसी रोक टोक के बेची जा रही हैं। आरोप है कि महिलाएं कई बार शराब माफियाओं की शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन सुनने को तैयार नही है। महिलाओं का कहना है कि अगर पुलिस ने जल्द ही शराब माफियाओं के खिलाफ एक्शन नहीं लिया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। यह भी पढ़ें