आजम खान पर 3.27 करोड़ के जुर्माने के बाद यूनिवर्सिटी पर पहुंची पुलिस फोर्स
कुछ समय पहले ही एक घर में की थी दो बेटियों की शादी
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ निवासी चोखेलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी ममता की शादी तेजवीर और दूसरी बेटी चंद्रवती की शादी राकेश निवासी ग्राम गंगागढ थाना रामघाट बुलंदशहर के साथ की थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग बेटी को दहेज की मांग को लेकर परेशान करते थे। इसको लेकर कई बार शिकायत भी मिली, लेकिन समझौता हो गया। अब बेटी चंद्रवती ने मंगलवार को फोन कर अपने घर सूचना दी कि बड़ी बहन ममता को उसके पति तेजवीर,सास मुन्नी देवी, ननद ने जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। इसकी जानकारी मिलते ही चंद्रवती के परिजन मौके पर पहुंचे। तब तक ममता की मौत हो गई। मृतका के परिजन बेटी के शव को लेकर थाने जा पहुंचे। यहां उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। जिसके बाद थानाध्यक्ष सुभाष सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुटे है।
उम्र कैद की सजा काट रहे इस पूर्व विधायक के भाई की तिहाड़ जेल में हुई मौत, बेटे ने जताया हत्या का शक
मुकदमा दर्ज कर शुरू की गई कार्रवाई
इस मामले में मृतक के रिश्तेदार स्वाति ने बताया कि सास-ससुर घर में झगड़ा करते थे। दहेज मांगते थे। इसी के चलते उन्होंने गेहूं में लगाने वाली गोली दूध में मिलाकर खिला दी। जिससे ममता की मौत हो गई। वहीं ससुराल वाले दहेज मांगते थे और दहेज की मांग पूरी न हुई, तो उसकी हत्या कर दी। इस मामले में सीओ डिवाइ विक्रम सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सास,ससुर और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।