पेट्रोल पंप पर खड़े वाहन में युवक कर रहे थे एेसा काम, गनमैन ने तान दी बंदूक आैर फिर
इस लापरवाही की भेट चढ़ी महिला
मामला बुलंदशहर खुर्जा के मुंडाखेड़ा इलाके का है। जहां गुरुवार को बिजली विभाग की टीम मुंडा खेड़ा इलाके में छापामारी की कार्रवाई कर रही थी। उसी दौरान रेखा के घर बिजली विभाग की टीम छापामारी की कार्रवार्इ कर रही थी। उसी दौरान तार काटते समय एक तार महिला के ऊपर गिर गया । इससे महिला मौके पर ही करंट लगने से झुलस गर्इ। आनन फानन में लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इनकम टैक्स की छापेमारी में प्राधिकरण के इस इंजीनियर पर मिली इतनी संपत्ति, जानकर चौंक जाएंगे आप
मौके से फरार हुए आरोपी कर्मचारी
वहीं महिला पर तार गिरता देख आरोपी बिजली विभाग के कर्मचारी उसे बचाने की जगह झुलसता हुआ छोड़कर फरार हो गये। वहीं जब महिला के परिजनों को इसकी जानकारी मिली। तो उन्होंने रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बिजली विभाग कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं परिजनों की मांग है कि हमें सरकार द्वारा और बिजली विभाग द्वारा मुआवजा मिलना चाहिए। पुलिस के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कराया गया।