बुलंदशहर

Bulandshahr: बंदरों के हमले में गई महिला की जान- देखें Video

Highlights

Bulandshahr में फैला है बंदरों का आतंक
अनूपशहर तहसील के गांव अनिवास का मामला
बंदरों के डर से स्‍कूल नहीं जा रहे हैं बच्‍चे

बुलंदशहरJan 30, 2020 / 12:02 pm

sharad asthana

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला बुलंदशहर (Bulandsahr) में बंदरों का आतंक फैला हुआ है। बंदरों के आतंक से यहां के लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। शहर और गांव में सभी लोग बंदरों के हमले से परेशान हैं। बुधवार (Wednesday) को बंदरों के हमले में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना के बाद एसडीएम (SDM) ने बंदरों की समस्‍या से निजात दिलाने की बात कही है।
यह भी पढ़ें

विदेश में नौकरी का सपना दिखा 200 युवाओं से करोड़ों की ठगी, देखें वीडियो

छत से नीचे गिरी महिला

बुलंदशहर के अनूपशहर तहसील के गांव अनिवास में बुधवार को बंदरों के हमले में हरीशा की मौत हो गई। जिस समय बंदरों ने हमला किया, उस वक्‍त हरीशा छत पर घर का काम कर रही थी। बंदरों के हमले से घबराकर महिला छत से नीचे की ओर भागी। इस बीच उसका पैर फिसल गया। इस वजह से वह छत से नल के ऊपर गिर गई। नल के ऊपर गिरने से उसको गंभीर चोट आई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव के प्रधान ने बताया कि सभी गांववासी बंदरों के आतंक से बहुत परेशान हैं। बंदर गांव में अक्सर छोटे-छोटे बच्चों पर हमला कर देते हैं। कई बच्‍चे तो बंदरों के डर से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। अनिवास गांव में बंदर गांव के आसपास खेतों और घरों में काफी नुकसान करते हैं। इसकी शिकायत उन्होंने कई बार प्राशासनिक अधिकारियों से भी की है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक ने किया कोर्ट में सरेंडर, चार घंटे तक न्यायिक हिरासत में रखा

यह कहा एसडीएम ने

इस बारे में अनूपशहर एसडीएम पदम सिंह का कहना है कि उनको बंदरों के हमले में महिला की मौत की जानकारी मिली है। पीड़ि‍त परिजनों को उचित मदद की जाएगी। नगर पालिका और वन विभाग के अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करा दिया गया है। उनको निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द बंदरों को पकड़कर इस समस्‍या से निजात दिलाई जाए।

Hindi News / Bulandshahr / Bulandshahr: बंदरों के हमले में गई महिला की जान- देखें Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.