बुलंदशहर

लॉकडाउन में गेहूं लूटने वाले गिराेह के दाे सदस्य गिरफ्तार, 149 कट्टे गेंहू बरामद

Highlights
बुलंदशहर पुलिस ने गेहूं लूटने वाले गिराेह के दाे सदस्य गिरफ्तार किए हैं। ये बदमाश लॉक डाउन में गेहूं लूटते थे।
 

बुलंदशहरJun 09, 2020 / 12:29 pm

shivmani tyagi

bulandshar police

बुलंदशहर। ककोड़ पुलिस ने आढ़त से गेहूं लूटने वाले दो लुटेरों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया जबकि इनके दाे साथी फरार हाे गए। पकड़े गए दाेनाें युवकों के कब्जे से पुलिस ने मिनी ट्रक में लदे 149 कट्टे गेहूं व दो चाकू भी बरामद किए है। दाेनों लॉक डाउन में गेहूं लूट की वारदात काे अंजाम दे रहे थे।
यह भी पढ़ें

अनलॉक के बीच जानिये कब खुलेंगे यूपी के स्कूल-कॉलेज, सरकार ने बताया प्लान

घटना रविवार रात की है। चौकी झाझर पुलिस नहर रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक में कुछ लोग गेहूं लादकर दनकौर से जेवर की ओर आ रहे हैं। सूचना देने वालें ने यह भी बताया कि, सारा गेहूं आढ़त व किराने की दुकान से लूटा गया है। लूट की सूचना पर सक्रिय हुए पुलिस ने हिरनौटी नहर पुल पर मिनी ट्रक की घेराबंदी कर ली।
यह भी पढ़ें

Lockdown में फंस गया रूस से अपनी मंगेतर के साथ आया युवक, जानिए फिर क्या हुआ

पुलिस काे देखकर मिनी ट्रक में सवार दो बदमाश कूदकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए जबकि दो को माैके पर ही मिनी ट्रक समेत पकड़ लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए बदमाश साजिद पुत्र मुन्नू व शहजाद पुत्र अकबर अली निवासीगण ग्राम कलौंदा थाना जारचा गौतमबुद्धनगर हैं। दोनों के कब्जे दो चाकू व मिनी ट्रक में लदे 149 कट्टे गेहूं के बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें

फिल्म प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर एकता कपूर के खिलाफ बागपत कोतवाली में मुकदमा दर्ज

पूछताछ में इन्हाेंने बताया है कि, एक मई को चांगोली मोड़ स्थित किराना की दुकान व चार मई को जहांगीरपुर रोड स्थित आढ़त की दुकान से गेहूं लूटा था। इन्होंने अपने फरार साथियों के नाम अब्दुल निसार व नौशाद बताए हैं। पुलिस का कहना है कि, दाेनाें की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पकड़े गए बदमाशों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Hindi News / Bulandshahr / लॉकडाउन में गेहूं लूटने वाले गिराेह के दाे सदस्य गिरफ्तार, 149 कट्टे गेंहू बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.