यह भी पढ़ें- एक बैनर के नीचे संगठित हुए कई हिन्दूवादी संगठन, इनके उद्देश्य जानकर हो जाएंगे हैरान
नगर के गांव उस्मापुर निवासी शिवकुमार, बाबू सिंह और चंद्रभान सिंह के खेत गांव के बाहर हैं। जिनके खेतों में बिजली की चिंगारी गिरने से करीब 40 बीघा खड़ी पकी फसल जलकर राख हो गई। आग लगा देख वहां मौजूद अन्य किसानों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। किसानों का आरोप है कि इस दौरान कई बार दमकल कर्मियों को फ़ोन करके सूचना देने का प्रयास किया गया। लेकिन, तकनिकी समस्या के चलते दमकल कर्मियों से संपर्क नहीं हो सका। आग लगने से शिवकुमार की करीब 18 बीघा, बाबू सिंह की 4 बीघा और चंद्रभान की 18 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। पीड़ितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद डडूआ में इस्लामुद्दीन किसान राकेश के गेहूं के खेत में लगी आग, 15 बीघा फसल में लगी आग,आग लगने का कारण का नहीं लगा पता है।