हरियाणा से लौटते समय लापता हुआ शख्स तो परिजनों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर लगा दिया जाम
अचानक गाड़ी लेकर थाने पहुंच गया इनामी बदमाश
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम थाना पहासू में 2 लूट की घटनाओं में वांछित चल रहे बदमाश सुंदर खुद वैगनआर कार थाने जा पहुंचा। गाड़ी से उतरते समय उसके एक हाथ में तमंचा और दूसरे में तख्ती थी। जिस पर लिखा था कि मेरा नाम सुंदर है, मैं थाने में सरेंडर करने आया हूं। मुझे गिरफ्तार कर लो, मैं भविष्य में कोई अपराध नहीं करूंगा। यह देखते ही थाने में तैनात पुलिसकर्मी चौंक गये। बदमाश सुन्दर पर बुलंदशहर व अलीगढ़ जिले में आधा दर्जन से अधिक अलग-अलग थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है। बड़ी बात ये है कि बदमाश सुन्दर ने खुद ही थाने में एक तमंचा एक जिंदा कारतूस व लूट के 23 हजार 500 रुपये और एक वैगनआर कार के साथ खुद ही अपने आप को पुलिस के हवाले किया।
लूट के रुपये और तमंचा भी पुलिस को सौंपा
इस मामले में आरोपी सुरेंद्र ने बताया कि मुझ पर लूट के दो मुकदमे थे और पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस की डर की वजह से मैं खुद तमंचा कार और 25000 लेकर थाने में सरेंडर कर दिया पुलिस का डर था कहीं एनकाउंटर ना हो जाए। वही इस मामले में सीओ ने बताया कि लूट में वांछित चल रहे सुरेंद्र ने पहासू थाने में सरेंडर किया है। वह अपने साथ तमंचा, कार, कारतूस व 25000 हजार रुपये की नगदी लेकर साथ आया था। साथ ही एक तख्ती थी। जिस पर लिखा था कि मैं अब अपराध नहीं करूंगा मुझे गिरफ्तार कर लो आरोपी पर लूट के अलीगढ़, बुलंदशहर में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।