बुलंदशहर

Bulandshahr: पुलिस से भरे थाने में हथियार लेकर अचानक पहुंच गया ये कुख्यात इनामी बदमाश, आगे जो हुआ

मुख्य बातें

अपनी गाड़ी से दिन में अचानक हथियार और तख्ती लेकर थाने पहुंचा कुख्यात बदमाश
इनामी बदमाश ने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने किया सरेंडर
तख्ती पर नाम और अपनी बात लिखकर पहले ही कर दिया था आगे
पुलिस ने आरोपी इनामी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बुलंदशहरAug 04, 2019 / 03:14 pm

Nitin Sharma

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में लगातार योगी पुलिस अपराधियों को एनकाउंटर कर जेल भेजने में लगी है। वहीं बदमाशों में भी पुलिस का खौफ बैठ चुका है। ताजा मामला बुलंदशहर के थाना पहासू का है। जहां लूट के आरोपी 10 हजार का इनामी बदमाश तख्ती और हाथ में तमंचा लगाकर शनिवार को अचानक थाने पहुंच गया। तत्काल पुलिस ने तलाशी लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हरियाणा से लौटते समय लापता हुआ शख्स तो परिजनों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर लगा दिया जाम

 

अचानक गाड़ी लेकर थाने पहुंच गया इनामी बदमाश

जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम थाना पहासू में 2 लूट की घटनाओं में वांछित चल रहे बदमाश सुंदर खुद वैगनआर कार थाने जा पहुंचा। गाड़ी से उतरते समय उसके एक हाथ में तमंचा और दूसरे में तख्ती थी। जिस पर लिखा था कि मेरा नाम सुंदर है, मैं थाने में सरेंडर करने आया हूं। मुझे गिरफ्तार कर लो, मैं भविष्य में कोई अपराध नहीं करूंगा। यह देखते ही थाने में तैनात पुलिसकर्मी चौंक गये। बदमाश सुन्दर पर बुलंदशहर व अलीगढ़ जिले में आधा दर्जन से अधिक अलग-अलग थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है। बड़ी बात ये है कि बदमाश सुन्दर ने खुद ही थाने में एक तमंचा एक जिंदा कारतूस व लूट के 23 हजार 500 रुपये और एक वैगनआर कार के साथ खुद ही अपने आप को पुलिस के हवाले किया।

Baghpat: बर्थ-डे पर गोली से केक काटने वाला युवक तमंचा लेकर पहुंचा थाने, बोला- फायर करने में आता है मजा

nn

लूट के रुपये और तमंचा भी पुलिस को सौंपा

इस मामले में आरोपी सुरेंद्र ने बताया कि मुझ पर लूट के दो मुकदमे थे और पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस की डर की वजह से मैं खुद तमंचा कार और 25000 लेकर थाने में सरेंडर कर दिया पुलिस का डर था कहीं एनकाउंटर ना हो जाए। वही इस मामले में सीओ ने बताया कि लूट में वांछित चल रहे सुरेंद्र ने पहासू थाने में सरेंडर किया है। वह अपने साथ तमंचा, कार, कारतूस व 25000 हजार रुपये की नगदी लेकर साथ आया था। साथ ही एक तख्ती थी। जिस पर लिखा था कि मैं अब अपराध नहीं करूंगा मुझे गिरफ्तार कर लो आरोपी पर लूट के अलीगढ़, बुलंदशहर में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Bulandshahr / Bulandshahr: पुलिस से भरे थाने में हथियार लेकर अचानक पहुंच गया ये कुख्यात इनामी बदमाश, आगे जो हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.