बुलंदशहर

बुलंदशहर हिंसा: मुख्‍यमंत्री योगी ने दिया चौंकाने वाला बयान

पुलिस ने कारगिल से इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह के हत्‍यारोपी फौजी को किया गिरफ्तार

बुलंदशहरDec 08, 2018 / 10:43 am

sharad asthana

बुलंदशहर हिंसा: मुख्‍यमंत्री योगी ने दिया चौंकाने वाला बयान

बुलंदशहर। जनपद के स्‍याना में 3 दिसंबर को हुई हिंसा में इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह और युवक सुमित की हत्‍या हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी फौजी को शु्क्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे कारगिल से गिरफ्तार कर दिल्‍ली ले आई है। वहीं, इस मामले को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।
यह भी पढ़ें

ट्रैफिक रूल्‍स तोड़ने वाले इन 633 लोगों का सस्‍पेंड होगा लाइसेंस, लिस्‍ट में देखें कहीं आपका नाम तो नहीं है

कारगिल से किया गिरफ्तार

आपको बता दें क‍ि 3 दिसंबर को स्‍याना में गोकशी की अफवाह को लेकर बवाल हो गया था। इसमें हुई हिंसा में स्‍याना कोतवाली प्रभारी इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह की हत्‍या हो गई थी जबक‍ि गोली लगने से एक अन्‍य युवक सुमित की भी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज समेत 27 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद इंस्‍पेक्‍टर को गोली मारने के मामले में दो फौजियों के नाम सामने आए थे। इनमें से एक रिटायर है जबक‍ि दूसरा कारगिल में तैनात है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी फौजी जीतू को कारगिल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे लेकर दिल्‍ली लेकर आ गई है और उससे पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: इस भाजपा नेता की कार में मिला इतना अवैध सामान, पुलिस भी रह गई हैरान, देखें वीडियो

दिल्‍ली में दिया बयान

वहीं, शुक्रवार को ही दिल्‍ली में अायोजित एक कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एक चौंकाने वाला बयान दिया। उन्‍होंने कहा कि यूपी में कहीं भी मॉब लिंचिंग नहीं हुई है। बुलंदशहर की बस एक दुर्घटना है। बुलंदशहर मामले में कोई भी दोषी नहीं बच पाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ द्वारा हत्या करने की कोई घटना उनके समय में नहीं घटी है। बुलंदशहर की घटना एक दुर्घटना है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबरः बुलंदशहर के बाद अब इस जिले में गोवंश की अफवाह से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन

Hindi News / Bulandshahr / बुलंदशहर हिंसा: मुख्‍यमंत्री योगी ने दिया चौंकाने वाला बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.