यह भी पढ़ें- उपचुनाव : गेट वे ऑफ बुंदेलखंड का कौन होगा विजेता? बदले नियमों के बीच वोटर करेंगे मतदान दरअसल, आदर्श आचार संहिता के तहत रविवार की शाम 6 बजे सदर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार थम गया था, जिसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार सुबह 8 बजे से ही नवीन मंडी परिसर से पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना करना शुरू कर दिया गया था। सदर सीट पर कुल 579 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनके लिए सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं।
वहीं, शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बड़ी संख्या में सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए सतर्कता बरतने के भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। मतदान स्थल पर बगैर मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही थर्मल स्कैनिंग के लिए भी अलग से टीम को तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने नवीन मंडी परिसर में पोलिंग पार्टियों को रवाना होने से पहले आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।