यह भी देखें- UPPSC एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में ऐसी-ऐसी चीजें पहनने पर लगाई गई रोक, जानकर आ जाएगा गुस्सा
नदी का जल स्तर बढ़ने की वजह से गंगा के किनारे बाढ़ की स्तिथि पैदा हो गई है। हालात को देखते हुए बुलंदशहर के डीएम ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का निरीक्षण किया। इसके साथ ही नदी के कटान पर काबू पाने के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसके साथ ही डीएम ने अधिकारियों को राहत कार्य शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा गंगा में समाने वाले मकान में रहने वाले लोगों के लिए रहने की व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
यह भी देखें- एक पिता ने अपने ही मासूमों को दी ऐसी खौफनाक सजा कि देखने वाले भी कांप उठे
आश्रम की दीवार गिरती हुई कैमरे में हुई कैद
गंगा का जल स्तर बढ़ने के बाद गांव के किनारे कुछ युवक खड़े होकर बाढ़ का नजारा देख रहे थे। तभी गांव की तरफ शुरू हुए कटान ने देखते ही देखते दो मकानों और एक आश्रम की दीवार अपने में समाहित कर लिया। इस दौरान यहां युवकों ने पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी है कि सामान्य बाढ़ में कोई भी लापरवाही पाई गई तो उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि गंगा में मकान समाने की घटना बुलंदशहर के राजघाट और गंगाघाट का है।