बुलंदशहर

यूपी में बड़ा हादसा: गैस रिसाव से 2 लोगों की मौत, एक गंभीर, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

UP News: यूपी के बुलंदशहर में बाटैक्स एनर्जी फैक्ट्री में गैस रिसाव से दो लोगों की मौत हो गई। एक कर्मी की हालत गंभीर है।

बुलंदशहरJan 22, 2025 / 09:08 am

Aman Pandey

UP News: सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में बाटैक्स एनर्जी फैक्ट्री में मंगलवार को फैक्ट्री में ट्रायल चल रहा था तभी गैस का रिसाव होने लगा। गुलावठी क्षेत्र के गांव बिसाईच निवासी सत्येंद्र (25 वर्ष) पुत्र गजेंद्र, संभल निवासी अंशुल चौहान (28 वर्ष) और गिरीश बेहोश हो गए। तीनों को नोएडा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां सत्येंद्र व अंशुल चौहान की मौत हो गई। वहीं, गिरीश की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंचे सत्येंद्र के परिजन और ग्रामीण शव को फैक्ट्री पर लाने तथा प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।
डीएम श्रुति, एसएसपी श्लोक कुमार, एडीएम प्रशासन डॉ. प्रशांत कुमार,एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली और फैक्ट्री का निरीक्षण किया।

फैक्ट्री प्रबंधन परपरिजनों का गंभीर आरोप

औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में गैस रिसाव के चलते तीन कर्मियों के बेहोश हो जाने और उपचार के दौरान दो लोगोa की मौत की जानकारी करीब साढ़े चार घंटे बाद लोगों को हुई। मृतक सत्येंद्र की परिजनों और वह ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। बताया जाता है कि हादसा मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ था जैसे ही लोगों को हादसे की जानकारी मिली, लोग फैक्ट्री की ओर दौड़े। भारी मात्रा में पुलिस बल और उसके बाद तो स्थानीय और जिले के आला अफसर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अफसर ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें

चलती ट्रेन में महिला रेलकर्मी का मर्डर, शव टॉयलेट में छिपाया

मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिकंदराबाद में गैस रिसाव की दुर्घटना में हुई जनहानि पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Bulandshahr / यूपी में बड़ा हादसा: गैस रिसाव से 2 लोगों की मौत, एक गंभीर, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.