इस नेता काे ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठने के आरोप में बड़े चैनल का सीईओ गिरफ्तार, घर से बरामद हुए दर्जनों स्टिंग जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर बॉर्डर पर एनएच-91 के पास पुलिस की चेक पोस्ट है। रोजाना की तरह रविवार रात को भी पुलिसकर्मी यहां वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक ओवरलोड ट्रक तेज रफ्तार से अाया, जो राजस्थान का बताया जा रहा है। स्थानीय चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि ट्रक बजरी से ओवरलोड था। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने पुलिस बैरियर से पहले जब ब्रेक लिए तो ट्रक अनियन्त्रित होकर अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इसी बीच यहां ड्यूटी पर तैनात कुछ समझ पाते इससे पहले ही ट्रक ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में ड्यूटी दे रहे सिपाही बालकिशन राणा, रामकिशन और हेड कांस्टेबल रामकिशन घायल हो गए। साथ हेड कांस्टेबल रामकिशन की सरकारी राइफल भी टूट गई। जबकि, इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक भी घायल हो गए। चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकाे उपचार दिया जा रहा है। पुलिस की मानें तो जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त ट्रक का चालक नशे में था।
हरियाणा की इस बड़ी डांसर की ‘हत्या’, प्रशंसकों को लगा गहरा सदमा काबिलेगौर है कि संदिग्ध वाहनों की देर रात तक चेकिंग के लिए पुलिस सिकंद्राबाद-ग्रेटर नोएडा बॉर्डर के सर्विस रोड पर रात को बैरियर लगाकर चेकिंग करती है, ताकि तेज रफ्तार पर भी लगाम लग सके। इसके बावजूद हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। एनएच-91 पर होने वाले सड़क हादसों पर सरकार कब तक रोक लगा पाएगी या इसी तरह लगातार लोगों की सड़क हादसे में जान जाती रहेगी। बता दें कि पिछले दिनों बुलंदशहर एनएच-91 पर हुए सड़क हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मगर सड़क हादसे पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम साबित होता दिखाई दे रहा है।