बुलंदशहर

Bulandshahr: क्वारंटाइन सेंटर में रोजेदारों ने किया हंगामा, वीडियो वायरल

जहाँगीराबाद स्थित क्वारंटाइन सेंटर का तेजी के साथ एक वीडियो वायरल हुआ है
 

बुलंदशहरMay 03, 2020 / 09:41 am

virendra sharma

बुलंदशहर। जहाँगीराबाद स्थित क्वारंटाइन सेंटर का तेजी के साथ एक वीडियो वायरल हुआ है। बताया गया है कि दूसरे क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट करने को लेकर महिला और पुरुष रोजेदारों का सब्र का बांध टूट गया। विरोध में रोजेदारों ने क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा किया। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों का समझा-बुझाकर शांत कराया।
जहांगीराबाद में जनता पॉलिटेक्निक कॉलेज की बिल्डिंग में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में संदिग्ध मरीजों को रखा गया है। गुरुवार को क्वारंटाइन सेंटर का एक वीडियो वायरल हुआ। आरोप है कि लोगों को अनूपशहर क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। जिसपर लोग भड़क गए। इनमें काफी लोगों ने रोजा भी रखा हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। मगर गुस्साए लोग अपनी बात पर अड़े रहे। वहीं, हंगामा बढ़ता देख मौके पर एसडीएम अनूपशहर पदम सिंह मौके पर पहुंचे।
रोजेदारों ने महिला और मासूम बच्चों की परेशानी का हवाला देते हुए शिफ्टिंग रोकने की मांग की। महिलाओं ने दूसरे क्वारंटाइन सेंटर में जाने से इंकार कर दिया। महिलाओं के कड़े तेवर देख प्रशासन को शिफ्टिंग आदेश को वापस लेना पड़ा। बताया गया है कि रोजेदारों ने क्वारंटाइन सेंटर के अंदर से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। एसडीएम पदम सिंह ने बताया कि 14 दिन पूरे होने पर अनूपशहर शिफ्ट किए जा रहे थे। विरोध करने पर समझा-बुझाकर शांत करा दिया।

Hindi News / Bulandshahr / Bulandshahr: क्वारंटाइन सेंटर में रोजेदारों ने किया हंगामा, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.