कुछ बूथों पर मतदाताओं में उत्साह नजर आया जिससे वहां मतदाताओं की लंबी कतार सुबह से ही लगनी शुरू हो गई। वहीं कुछ बूथों पर मतदाताओं की संख्या शुरुआत में कम रही। जिले भर में सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है। आज ही मतदान के दिन युवक बलराम की शादी है। बलराम की बारात सुबह जानी थी। लेकिन शादी से पहले बलराम ने एक जिम्मेदार नागरिक की हैसियत से पहले मतदान किया उसके बाद वह घोड़ी चढ़ा।
डिबाई व अनूपशहर में मशीन के बटन खराब
विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है। सुबह छह बजे से ही लोम मतदान केन्द्र के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए। मतदान शुरू होते ही डिबाई के मतदान केंद्र श्री कृष्णा जाजू कन्या इंटर कालेज के बूथ नंबर 204 की ईवीएम मशीन में खराबी आ गयी। उसके बटन खराब होने की शिकायत पर काफी देर प्रभावित रहा मतदान रहा। बाद में मशीन चेंज करने पर मतदान शुरू हुआ। जिले भर में मतदान शांति पूर्ण चल रहा है। डीएम सीपी सिंह व डीआइजी संतोष कुमार सिंह व प्रेक्षक मतदान केन्द्रों का जायजा ले रहे हैं। अभी तक कही से कोई अप्रिय सूचना नहीं आयी। अनूपशहर में एलडीएवी इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 439 में सुबह 7:15 बजे से 8 बजे (पौन घंटे) तक ईवीएम मशीन रही खराब। जिससे वोटरों को अपना मत डालने के लिए पौन घंटे तक का इंतजार करना पड़ा। जोनल मजिस्ट्रेट डॉ शिव सिंह ने ईवीएम मशीन को बदलवाकर तत्काल दूसरी ईवीएम मशीन मंगवाकर वोटरों से मत डालनी प्रारंभ किए गए।
विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है। सुबह छह बजे से ही लोम मतदान केन्द्र के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए। मतदान शुरू होते ही डिबाई के मतदान केंद्र श्री कृष्णा जाजू कन्या इंटर कालेज के बूथ नंबर 204 की ईवीएम मशीन में खराबी आ गयी। उसके बटन खराब होने की शिकायत पर काफी देर प्रभावित रहा मतदान रहा। बाद में मशीन चेंज करने पर मतदान शुरू हुआ। जिले भर में मतदान शांति पूर्ण चल रहा है। डीएम सीपी सिंह व डीआइजी संतोष कुमार सिंह व प्रेक्षक मतदान केन्द्रों का जायजा ले रहे हैं। अभी तक कही से कोई अप्रिय सूचना नहीं आयी। अनूपशहर में एलडीएवी इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 439 में सुबह 7:15 बजे से 8 बजे (पौन घंटे) तक ईवीएम मशीन रही खराब। जिससे वोटरों को अपना मत डालने के लिए पौन घंटे तक का इंतजार करना पड़ा। जोनल मजिस्ट्रेट डॉ शिव सिंह ने ईवीएम मशीन को बदलवाकर तत्काल दूसरी ईवीएम मशीन मंगवाकर वोटरों से मत डालनी प्रारंभ किए गए।