यह भी पढ़ें: स्कूली छात्र बस में ऐसे करते हैं सफर, वीडियो देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े
गौरतलब है कि बुलंदशहर के बेसिक शिक्षा विभाग में वीडियो वायरल का ये कोई पहला मामला नहीं है। बीते कुछ समय में बच्चों से टॉयलेट साफ कराने, हवा करवाने, झाड़ू लगवाने और अब आंख मारने की ट्रेनिंग देने वाली वीडियो वायरल हुई है। इस सब के बावजूद विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। नाराज अभिभावकों की मांग है कि इन मामलों पर सरकार को गम्भीरता दिखाते हुए बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, इस मामले में आला अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। जिले में लगातार इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से जिले का बेसिक शिक्षा विभाग सवालों के घेरे में आ गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी के बिजनौर में अचानक छत पर चढ़ गई भैंस, इसके बाद जो हुआ, वीडियो में देखें पूरा नजारा
अब हर कोई एक ही सवाल पूछता दिख रहा है कि यूपी सरकार इन शिक्षकों को क्या बच्चों से झाड़ू लगवाने, टॉयलेट साफ करवाने और बर्तन धुलवाने के पैसे देती है, जो शिकायत के बाद भी अधिकारी टीचरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। लोगों का आरोप है कि अफसर और शिक्षक सांठगांठ कर के कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। यही वजह है कि इस तरह की तस्वीरें रोज सामने आती रहती हैं। अभिभावकों की सरकार से मांग है कि जिले में ऐसे अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जिनकी टीचर और कर्मचारी नहीं सुनते हैं।