दीपावली की पूर्व संध्या पर नरक चतुर्दशी के दिन बुलंदशहर में भी कोतवाली देहात क्षेत्र के कई गांवों के लोगों ने अनोखे ढंग से दीप जलाकर दीपावली मनाई। साथ ही शपथ लिया कि वह किसी भी तरह के पटाखे नहीं चलाएंगे। इस मौके पर ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए देश के वीर शहीदों को याद करते हुए उनकी याद में देश का नक्शा बनाकर दीपक से सजाया। इस दौरान करावल नगर गांव के लोग वहां एकत्र हुए और उन्होंने एक साथ दीपावली मनाई। उन लोगों ने शपथ ली कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होने देंगे। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस दौरान युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दीपों से देश के नक्शे का प्रतिबिंब बना कर देश भक्ति के नारे भी लगाए। भगवान श्रीराम को याद करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वह भी अयोध्या की तर्ज पर एकत्र होकर भगवान राम को याद कर रहे हैं।