बुलंदशहर

Lockdown: दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से नहीं लिया सबक, डरवानी आई तस्वीर सामने

जनपद की सब्जी मंडी में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है

बुलंदशहरApr 25, 2020 / 10:46 am

virendra sharma

बुलंदशहर। सब्जी मंडियों में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन भले ही चुस्त दुरुस्त नज़र आ रहा है। लेकिन आम आदमी पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। जनपद की सब्जी मंडी में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए।
दरअसल सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर करीब 4 बजे बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ नवीन सब्जी मंडी पहुंचे। वहां का नज़ारा देखा तो पुलिस अफसरों के होश फाख्ता हो गए। मंडी में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था और ना ही लोगों ने मुंह पर मास्क ही लगाए हुए थे। एसएसपी ने यह नजारा देखा तो उन्होंने तत्काल लाउडस्पीकर की मदद से लोगों को चेताया। साथ ही सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए। ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई।
s2.jpg
दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद देश भर की सब्जी मंडियों में अलर्ट घोषित किया हुआ है। सब्जी मंडी पहुंचे एसएसपी ने लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जायज़ा लिया। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह ने व्यापारियों पर कार्रवाई की। सिटी मजिस्ट्रेट ने बाकायदा नगर पालिका की टीम को बुलाकर चालान करवाये और जुर्माना की कार्रवाई भी की।

Hindi News / Bulandshahr / Lockdown: दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से नहीं लिया सबक, डरवानी आई तस्वीर सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.