दरअसल सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर करीब 4 बजे बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ नवीन सब्जी मंडी पहुंचे। वहां का नज़ारा देखा तो पुलिस अफसरों के होश फाख्ता हो गए। मंडी में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था और ना ही लोगों ने मुंह पर मास्क ही लगाए हुए थे। एसएसपी ने यह नजारा देखा तो उन्होंने तत्काल लाउडस्पीकर की मदद से लोगों को चेताया। साथ ही सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए। ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई।
दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद देश भर की सब्जी मंडियों में अलर्ट घोषित किया हुआ है। सब्जी मंडी पहुंचे एसएसपी ने लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जायज़ा लिया। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह ने व्यापारियों पर कार्रवाई की। सिटी मजिस्ट्रेट ने बाकायदा नगर पालिका की टीम को बुलाकर चालान करवाये और जुर्माना की कार्रवाई भी की।