यह भी पढ़ें
Rampur: सरकारी स्कूल में बच्चों से साफ कराया जा रहा टॉयलेट, देखें वायरल Video
दरअसल, बुलंदशहर कोतवाली देहात मालीपुरा पास हाइवे किनारे एक अजगर रोड पार कर रहा था। उसी दौरान स्थानीय लोगों ने अजगर को देखा तो भीड़ लग गई। कुछ देर बाद कुछ स्थानीय युवकों ने अजगर को पकड़ लिया और बारी-बारी से उसके साथ सेल्फी खिंचवाने लगे। अपनी जान जोखिम में डालकर लोग अजगर को हाथ से पकड़कर फोटो खिंचवाते रहे। इसी बीच वन विभाग को भी सूचना दी गई, लेकिन वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने अजगर को पकड़कर पास ही स्थित वन विभाग के कार्यालय में छोड़ दिया। स्थानीय युवक राजकुमार और शकील ने बताया कि पेट्रोल पंप के पास अजगर रोड पार कर रहा था। उसी दौरान लोगों ने उसको पकड़ लिया और वन विभाग के ऑफिस में छोड़ दिया।