Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एंटरप्रेन्योर 2022 अवार्ड से सम्मानित हुए सतीश सनपाल, बांटी मिठाइयां

सीरियल एंटरप्रेन्योर सतीश सनपाल स्टाइलिश मिड— डे आइकॉनिक एंटरप्रेन्योर 2022 अवार्ड से सम्मानित हुए। उनके सम्मानित होने पर शहर में उनके रिश्तेदारों ने जमकर मिठाइयां बांटी, सतीश सनपाल को यह अवार्ड दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में मिला। सतीश के रिश्ते में लगने वाले चाचा ने बताया कि यह पूरे परिवार के एक गर्व की बात है। खानदान के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

less than 1 minute read
एंटरप्रेन्योर 2022 अवार्ड से सम्मानित हुए सतीश सनपाल, बांटी मिठाइयां

एंटरप्रेन्योर 2022 अवार्ड से सम्मानित हुए सतीश सनपाल, बांटी मिठाइयां

हाल ही में मिड-डे इंटरनेशनल रिटेल एंड लाइफस्टाइल आइकॉन 2022 के दुबई एपिसोड में स्टाइलिश मिड-डे आइकॉनिक एंटरप्रेन्योर के रूप में सतीश सनपाल को सम्मानित किया गया। सतीश के इस सम्मान पर खुर्जा में उनके चाचा और रिश्तेदारों ने जमकर मिठाई बांटी। सतीश ने पत्रिका से हुई बातचीत में बताया कि "सफलता अंत नहीं है, असफलता घातक नहीं है, यह आगे बढ़ने का साहस है, जो मायने रखता है। उन्होंने बताया कि कभी सफलता के बारे में सपना नहीं देखा, उन्होंने इसके लिए काम किया और इसलिए उन्हें मिड-डे इंटरनेशनल रिटेल एंड लाइफस्टाइल के रूप में सम्मानित होने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।

आइकन 2022 सतीश सनपाल वीआई दुबई और सानपाल डेवलपमेंट्स के मालिक हैं। उन्हें ईशा कोप्पिकर, पूजा चोपड़ा और विवेक ओबेरॉय की उपस्थिति में मंच पर स्टाइलिश आइकॉनिक एंटरप्रेन्योर अवार्ड से सम्मानित किया गया। स्टाइलिश उद्यमी सतीश संयुक्त अरब अमीरात में कुलीन कॉर्पोरेट सर्किलों में एक प्रसिद्ध पेज थ्री सेलिब्रिटी हैं। वह इस मान्यता का श्रेय विशुद्ध रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत को देते हैं।

उनका कहना है कि भाग्य एक पेशेवर के करियर में एक निश्चित सीमा तक मदद करता है। लेकिन अंत में जो चीज आपको जल्द या बाद में पुरस्कृत करती है, वह है आपके द्वारा किए गए विश्वास, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता के कभी न खत्म होने वाले प्रयास। अपने उद्देश्य में रखो," सतीश ने अपनी सफलता के पीछे के रहस्य का खुलासा किया। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि एक दिन आप तय करें'। इसके बाद भाग्य आपके पीछे भागेगा।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग