10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विभागीय टीम के सामने ही सास ने निगला कीटनाशक तो बहू ने खुद पर उड़ेला केरोसिन

Highlights बुलंदशहर में हैरान करने वाला मामला आया सामने पैमाइश करने पहुंचे चकबंदी टीम का किया विरोध विरोध कर रही सास-बहू ने आत्महत्या की कोशिश की

less than 1 minute read
Google source verification
ambu.jpeg

बुलंदशहर। बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त प्रशासन के हांथ पांव फूल गए जब विरोध में सास ने कीटनाशक निगल लिया तो बहू ने आत्मदाह की कोशिश की। हैरान करने वाला मामला बुलंदशहर के ग्राम खाद मोहननगर का है। जहां चकबंदी टीम खेतों की पैमाइश करने पहुंची थी। लेकिन तभी सास- बहू ने पैमाइश रोकने की कोशिश की। लेकिन जब टीम नहीं मानी तो विरोध में उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

ये भी पढ़ें : तबरेज अंसारी केस- मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, कहा- प्रशासन भीड़ की हिंसा को बढ़ावा दे रही

दरअसल मामला गुरुवार का है, जह चकबंदी विभाग की टीम पुलिस के साथ गांव के संजीव पुत्र जगवीर के खेतों की पैमाइश करने पहुंची। इस बीच संजीव के चाची पुष्पा देवी व पुत्रवधू रजनी ने घर में पुरुष नहीं होने और बाद में पैमाइश की रट लगा दी और सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की। लेकिन जब टीम नहीं रुकी तो पुष्पा ने मौके पर ही कीटनाशक निगल लिया, जबकि उसकी बहू रजनी ने खुद पर केरोसिन उड़ेल। मामले को गंभीर देख तत्काल दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें : युवती से कर रहे थे छेड़छा़ड़, ग्रामीणों ने पेड़ से बांध कर कर दी धुनाई
इस दौरान अस्पताल में कई अधिकारी भी पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि गांव में चकबंदी प्रक्रिया के लिए टीम पहुंची थी। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। दोनों महिलाओं का इलाज चल रहा है।