बुलंदशहर

एनसीआर से लग्जरी कार चोरी कर इन राज्यों में सप्लाई करता था गैंग, पुलिस ने दबोचा- देखें वीडियो

यूपी के आसपास के राज्याें में बेच देते थे है चाेरी की कार
पुलिस ने गिराेह के एक आराेपी काे किया गिरफ्तार

बुलंदशहरMay 31, 2019 / 05:16 pm

Nitin Sharma

एनसीआर से लग्जरी कार चोरी कर इन राज्यों में सप्लाई करता था गैंग, पुलिस ने दबोचा- देखें वीडियो

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने शुक्रवार को ऐसे वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दिल्ली एनसीआर से लग्जरी वाहनों को चोरी कर तीन राज्यों में सप्लाई कर देता था। आरोपी चोरी के वाहनों के चेचिस नंबर बदलकर उन्हें मुंह मांगी कीमत पर बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की पांच लग्जरी गाड़ी समेत अन्य सामान बरामद किया है। इसके साथ ही गैंग के सरगना का पता लगाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें – Video: पत्नी ने पहले पति को पिलाई शराब और फिर प्रेमी संग जंगल में जाकर किया ये काम

पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोचे आरोपी बदमाश

बुलंदशहर खुर्जा देहात पुलिस शुक्रवार तड़के एनएच 91 अडोली चौक पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि उनका गैंग पॉश कालोनियों से लग्जरी कार चोरी कर उसका चेचिस नंबर बदल दिया करते है। इसके बाद इन वाहनों को अलग अलग राज्य उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में में बेच देते हैं। पुलिस गिरफ्त में आए चोर की निशानदेही पर पुलिस ने कुल पांच लग्जरी कार बरामद की है। इनमें दो होण्डा सिटी, क्रेटा, बलेनो और वैगनार कार बरामद की हैं। यह सभी कार चोरी की है। जिनकी कीमत करीब 50 लाख रुपये से भी ज्यादा की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें – सांसद बनते ही इस बसपा नेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट हुआ जारी

उधर पुलिस गिरोह के अन्य साथी अभी फरार है। इस मामले में एसएसपी एन कोलांची ने बताया शातिर वाहन चोर गिरोह दिल्ली एनसीआर में सक्रिय है। यह लग्जरी कारों पर हाथ साफ करते हैं और उसके बाद इनका चेचिस नंबर बदलकर अन्य राज्यों में बेच दिया करते थे। फिलहाल फरार चल रहे बाकी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करके जेल भेजा जाएगा। इसके लिए एक टीम गठित कर उन्हें इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

Hindi News / Bulandshahr / एनसीआर से लग्जरी कार चोरी कर इन राज्यों में सप्लाई करता था गैंग, पुलिस ने दबोचा- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.