बुलंदशहर

VIDEO: लेट कर प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचा ये पुजारी तो चुनावों में हार के बाद पीएम मोदी ने कहा…

एक युवक ऐसा भी है जो दण्डवत यात्रा करते हुए किसी मंदिर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने मंगलवार को दिल्ली पहुंचा।

बुलंदशहरDec 12, 2018 / 05:19 pm

Rahul Chauhan

लेट कर प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचा ये पुजारी तो चुनावों में हार के बाद पीएम मोदी ने कहा…

बुलंदशहर। 5 राज्यों में हुए चुनावों के परिणाम मंगलवार को आ गए हैं। जिसके बाद कांग्रेस ने तीन राज्यों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं भाजपा को निराशा हाथ लगी है। इस बीच अब एक युवक ऐसा भी है जो दण्डवत यात्रा करते हुए किसी मंदिर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने मंगलवार को दिल्ली पहुंचा। हालांकि पीएम मोदी उससे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिल सके।
यह भी पढ़ें
चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार, अब इन्हें प्रधानमंत्री बनाने की उठी मांग

बताया जा रहा है कि चुनावों के परिणाम आने के चलते कल वह भाजपा के नेताओं संग बैठक आदि में व्यस्त थे। लेकिन पीएम ने पुजारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और उनकी मांगों को सुनकर उन्हें आश्वस्त किया। जिसके बाद अब वह दिल्ली से लखनऊ तक दण्डवत यात्रा करके सीएम योगी से मिलने जा रहे हैं।
 

दरअसल, दण्डवत यात्रा करके बदायूं से दिल्ली पीएम मोदी से मुलाक़ात करने पहुंचे पुजारी राहुल शर्मा पीएम मोदी से आश्वासन मिलने के बाद लखनऊ जाने के लिए रवाना हुए। इस बीच वह बुलंदशहर पहुंचे। पुजारी राहुल के बुलंदशहर पहुंचने की सूचना के बाद पुलिस की एक पीसीआर वैन उसके साथ जनपद की सीमा तक छोड़ने पहुंची। यहां उन्होंने बताया कि वह देशहित के लिए कुछ मांगों को लेकर पीएम से मिलने दिल्ली गए। लेकिन पीएम व्यस्त होने के चलते नहीं मिले, हालांकि उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी बाते सुनी और उनपर गौर करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें
बीजेपी की हार पर इन्होंने दे दिया बड़ा बयान, ‘तीनो राज्यों में जनता ने भाजपा को दिया ‘तलाक तलाक तलाक’

बता दें कि ये पुजारी अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर 22 मई को अपने पैतृक गांव बदायूं के पिवारी से पीएम मोदी से मिलने निकला था। उसका दावा है कि वह अब तक 205 दिन की दंडवत यात्रा हो चुकी है, वहीं अब पुजारी सीएम योगी से मिलने लखनऊ जा रहे हैं। उनकी मांग हैं कि आरक्षण जाति नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर हो, या फिर आरक्षण खत्म कर देना चाहिए। इसके साथ ही वह जनसंख्या नियंत्रण पर भी सरकार से कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / Bulandshahr / VIDEO: लेट कर प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचा ये पुजारी तो चुनावों में हार के बाद पीएम मोदी ने कहा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.