इस मामले में की जा रही छापेमारी, कर्इ टीम दे रही दबिश
अवैध रेत खनन मामले में सीबीआई की कर्इ टीमें छापेमारी कर दस्तावेज जुटाने में लगी है।वहीं कुछ दस्तावेजों के साथ सीबीआर्इ की टीम दिल्ली रवाना हो गर्इ है।वहीं सूत्रों की माने तो मामले में डीएम हमीरपुर के तौर पर आर्इएएस बी चंद्रकला के पौने तीन साल के कार्याकाल की जांच की जा रही है।2 साल की जांच के बाद सीबीआई ने बी चंद्रकला और सपा एमएलसी पर एफआईआर दर्ज की है।यह एफआर्इआर अवैध वसूली समेत अन्य गंभीर धाराआें में की गर्इ है। इसके साथ ही सीबीआर्इ की टीमें छानबीन आैर साक्ष्य जुटाने में लगी है।
बता दें कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सरकार में आईएएस बी चंद्रकला डीएम के पद पर हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी के पद पर तैनात की गई थी।आरोप है कि इस आईएएस ने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे।वहीं इनमें लापरवाही का आरोप लगा रहा है। इसके साथ ही सपा सरकार आैर अखिलेश यादव का नाम भी जोड़ा जा रहा है। वहीं बी चंद्रकला सपा सरकार में ही बुलंदशहर की डीएम रही थी। यहां अधिकारियों को धमकाते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद उनकी जमकर सराहना हुर्इ थी। मार्च 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। उसमें चंद्रकला भी शामिल थीं। जिन्हें विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के काम की जिम्मेदारी दी गई थी।