बुलंदशहर

Video: समाधान दिवस पर अर्जी लेकर पहुंचे लोगों को अधिकारियों ने दिया ऐसा तोहफा, आप भी कहेंगे वाह

मुख्य बातें

समाधान दिवस पर अर्जी के दौरान पहुंचने वाले लोगों के लिए शुरू की पहल
अधिकारियों ने तहसील में आए लोगों को दिए पौधे

बुलंदशहरJul 02, 2019 / 06:08 pm

Nitin Sharma

Video: समाधान दिवस पर अर्जी लेकर पहुंचे लोगों को अधिकारियों ने दिया ऐसा तोहफा, आप भी कहेंगे वाह

बुलंदशहर। खुर्जा में समाधान दिवस के मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनोखी पहल देखने को मिली। मंगलवार को समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों फरियाद लेकर पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का समाधान करने के साथ ही एसडीएम और सीओ ने उन्हें तोहाफा भी दिया। साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया।

Video: खेत में काम कर रहे किसान के घर में लगी आग, देखते ही देखते सब कुछ हो गया स्वाह

वातावरण को स्वच्छ और संतुलित बनाने के लिए उठाया ऐसा कदम

उपजिलाधिकारी खुर्जा ने वातावरण को स्वच्छ बनाने और संतुलित रखने के लिए पौधारोपण करने की सार्थक पहल शुरू की है। इसकी शुरुआत उन्होंने सोमवार को तहसील परिसर में लगाये गए समाधान दिवस से ही की। यहां तहसील दिवस में आने वाले सभी फरियादी को उसकी सुनवाई के दौरान अलग अलग प्रजातियों के पौधे गिफ्ट के तौर पर दिये। इस मौके पर खुर्जा के उपजिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने बताया कि पेड़- पौधों की अब काफी कमी है। ऐसे में आवश्यकता है कि सभी जागरूक बनें और बढ़ चढ़ कर वृक्ष लगाये।

news

रोपण के लिए तैयार है इतने पौधे

उपजिलाधिकारी ने बताया कि तहसील क्षेत्र में भी 6लाख49हजार 726 पौधे नर्सरियों में तैयार हैं और प्रयास है कि इस से भी ज्यादा पौधारोपण इस बार किया जाए। उन्होंने बताया कि आगामी दिवसों में 3लाख 61 हजार पौधों को निशुल्क वितरित करने की तैयारी है। इनमें अशोक, जूली, अमरुद, पापड़ी, मलोदा, कनेर, शहजन, पीपल, सीरस, जामुन, नीम, आम, नीबू और अनार सहित करीब 46 प्रकार की प्रजाती शामिल हैं। यह पौधे तहसील क्षेत्र में सभी जिम्मेदार नागरिक, पत्रकार, तहसील कर्मियों और गैर सरकारी संगठनों को देने का फैसला किया गया है। वहीं सीओ राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि धारा 151 के आरोपियों को भी जमानत के बाद पांच पांच पौधे दिए जाएंगे।

Hindi News / Bulandshahr / Video: समाधान दिवस पर अर्जी लेकर पहुंचे लोगों को अधिकारियों ने दिया ऐसा तोहफा, आप भी कहेंगे वाह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.