यह भी पढ़ें
बुलंदशहर मामले में दलित नेताओं ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, बोले- 20 लाख मुआवजा और नौकरी दे सरकार
इस दौरान आरोपी नकुल ने कहा कि ये एक हादसा था। मैंने किसी लड़की के साथ छेड़खानी नहीं की। मैं शराब के नशे में था और मुझसे एक्सीडेंट हो गया। मौके पर लोग इकट्ठा हो गए थे। इसी डर की वजह से मैं मौके से भाग गया था। मेरे साथ एक युवक और था। बस पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें : पुलिस ने कहा था— पहले हादसे की दी गई थी तहरीर, युवती के भाई ने बताई पूरी सच्चाई वहीं इस मामले में एसएसपी एन कोलांची ने बताया कि हमने पहले पीड़ित की एक्सीडेंट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था और सुबह जब पीड़ित परिवार ने छेड़छाड़, हत्या की तहरीर दी तो वह मुकदमा उसमें करवा दिया गया। आरोपी को अब छेड़छाड़, हत्या के मामले में जेल भेजा जा रहा है, जबकि एक आरोपी और नकुल ने बताया है। उसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।