बुलंदशहर

नाबालिक बहन की बेरहमी से हत्या कर शव नाले में दबाया, बाद में हुआ चाैंका देने वाला खुलासा

दोनों भाइयों ने बहन को पीट पीट कर मार डाला, बाद में उसके शव को गांव के पास से बह रहे एक नाले में दबा दिया परिवार वालों ने नहीं दी पुलिस काे खबर जानिए कैसे खुला मामला

बुलंदशहरApr 11, 2021 / 02:16 pm

shivmani tyagi

murder

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
बुलंदशहर bulandshar खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव कुराला में मामूली विवाद के बाद दो भाइयों ने अपनी छोटी बहन minor sister का murder मर्डर कर दिया।

यह भी पढ़ें

किसानों ने एक्सप्रेस-वे किया बंद, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, बच्चे-बूढ़े और जवान बेहाल

हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने उसके शव को गांव के पास से ही जा रहे एक नाले की पटरी में दबा दिया। इस घटना की पुलिस को कोई भनक नहीं लगी। बाद में गांव में जब इस बात का पता चला तो गांव के ही चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। चौकीदार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस bulandshar police ने मामला दर्ज कर एक हत्यारोपी को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें

कुत्ते काे कुचलने पर पुलिस ने मिल्क वैन के चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

इस घटना का खुलासा होने के बाद गांव के लोग भी हैरान रह गए। बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना गुरुवार की है। 15 वर्षीय किशोरी का अपने दो भाइयों से विवाद हो गया था। दोनों भाई भी किशोर ही हैं। इस विवाद के बाद दोनों भाइयों ने मिलकर अपनी बहन को डंडों से बुरी तरह पीटा और उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें

चाची-भतीजे के बन गए थे संबंध, दोनों की कर दी गोली मारकर हत्या

हत्या करने के बाद दोनों भाइयों ने मिलकर उसके शव को गांव के पास से ही जा रहे एक नाले की पटरी खोदकर मिट्टी के नीचे दबा दिया। चौकीदार से इस घटना की सूचना मिली थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोनों आरोपी नाबालिग हैं उनकी आयु के अनुसार जो नियम कानून बनते हैं उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

आजकल क्यों लग रहे हैं कुछ भी छूने से बिजली जैसे करंट के झटके ? एक्सपर्ट से जानिए वजह

यह भी पढ़ें

मर्सिडीज से पर्चा दाखिल करने पहुंचा प्रत्याशी, सवा करोड़ रुपये है कार की कीमत

यह भी पढ़ें

अनोखा दरबार जहां मांगी गई मन्नत पूरी हाेने पर हिन्दू-मुस्लिम सभी चढ़ाते हैं मुर्गा

Hindi News / Bulandshahr / नाबालिक बहन की बेरहमी से हत्या कर शव नाले में दबाया, बाद में हुआ चाैंका देने वाला खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.