बुलंदशहर

यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा देने जा रहा मुन्नाभाई इस तरह हुआ गिरफ्तार

कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है मुन्नाभाई। मंगलवार को भी आयोजित होगी भर्ती परीक्षा।

बुलंदशहरJun 18, 2018 / 06:24 pm

Rahul Chauhan

UP Police

बुलंदशहर। जिले में जहांगीराबाद पुलिस ने यूपी पुलिस की परीक्षा देने मुरादाबाद जा रहे एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये मुन्ना भाई परीक्षा सेंटर पर पहुंचकर दूसरे लोगों की परीक्षा देता था और पहले भी ये मुन्नाभाई खुद परीक्षा देकर कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है। दरअसल सोमवार को जहांगीराबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ये मुन्ना भाई जहांगीराबाद के खलौर चौराहे पर मुरादाबाद जाने के लिए खड़ा बस का इंतज़ार कर रहा है।
यह भी पढ़ें
IRCTC के द्वारा प्रीमियम स्पेशल ट्रेनों के ऑनलाइन टिकट बुकिंग नियम व किराए में हुए ये नए बदलाव

पुलिस सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची और इस युवक को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के खलौर के रहने वाले इस युवक का नाम उमेश चौधरी है। उमेश पर पहले से ही दूसरे लोगों की परीक्षा देकर उनकी नौकरी लगवाने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए युवक से बुलंदशहर पुलिस ने अलग-अलग अभ्यर्थियों के नाम से 4 पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा संंबंधी प्रवेश पत्र, 2 आधार कार्ड, 2 फ़ोटो निर्वाचन पहचान पत्र और एक आई फ़ोन मोबाइल बरामद किया है। वहीं फिलहाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें
कैराना व नूरपुर उपचुनाव में हार के बाद सीएम योगी ने पश्चिमी यूपी के कार्यकर्ताओं को पढ़ाया ये पाठ

यह भी पढ़ें
भाजपा के लिए एक और बड़ी मुश्किल, ये वोट बैंक भी जा रहा गठबंधन के खाते में

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा 41 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिसके अतंर्गत 18 व 19 जून को लिखित परीक्षा कराना निश्चित हुआ है। इसी के तहत सोमवार को यह लिखित परीक्षा प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनाए गए केंद्रों पर आज संपन्न हुई।
यह भी देखें-चाय बेचने वाली की बेटी को अमेरिका से मिला 3.8 करोड़ की स्कॉलरशिप

डीजीपी ओपी सिंह ने दी अभ्यर्थियों को बधाई
इससे पहले यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने सिपाही भर्ती में शामिल हो रहे सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को गौरवशाली यूपी पुलिस का हिस्सा बनने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अपना वीडियो भी अपलोड किया है।

Hindi News / Bulandshahr / यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा देने जा रहा मुन्नाभाई इस तरह हुआ गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.