बुलंदशहर

एक ही मंडप में हो रही थी दो बहनों की शादी, अचानक पहुंची पुलिस और मच गया हड़कंप

पुलिस ने मामले में 20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बुलंदशहरMar 19, 2018 / 03:58 pm

Rahul Chauhan

बुलंदशहर। यूपी के बुलन्दशहर में बड़ी बहन के साथ 14 साल की नाबालिग लड़की की शादी पुलिस द्वारा रूकवाए जाने के बावजूद चोरी छिपे कर दी गयी। नाबालिग की शादी तो कर दी, मगर बालिका वधू को ससुराल के लिए विदा नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें

इस सीट पर जारी है मतदान, जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैद, चुनाव से पहले ही हारी भाजपा

20 लोगों के विरुद्ध एफआईआऱ
नाबालिग की शादी किए जाने के मामले में पुलिस ने दूल्हे, बालिका वधू के पिता व परिजनों सहित 20 लोगों के खिलाफ नाबालिग की शादी कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। बुलन्दशहर के औरंगाबाद थानाक्षेत्र की रहने वाली बालिका वधू से महिला पुलिस व चाइल्ड़ वर्किंग कमेटी की टीम फिलहाल पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें

इस इलाके में गोवंश मिलने से मचा हड़कंप, हिंदू संगठनों ने जमकर काटा बवाल

एक साथ हो रही थी दो बहनों की शादी
दरअसल बुधवार को औरंगाबाद थानाक्षेत्र के एक गांव में दो बहनों की शादी हो रही थी, पुलिस और चाइल्ड़ वर्किंग कमेटी को दो बहनों में एक के नाबालिग होने की सूचना मिली तो चाइल्ड वर्किंग कमेटी व पुलिस ने शादी समारोह में पहुंचकर नाबालिग की शादी रूकवा दी। लेकिन पुलिस के चले जाने के बाद देर रात को ग्रामीणों व परिजनों ने नाबालिग लड़की व उसकी बड़ी बहन दोनों की एक ही मंडप में शादी करा दी।
यह भी पढ़ें

अगर सोमवार को बना रहे हैं कहीं जाने का प्लान तो पहले पढ़ लें ये खबर नहीं तो हो सकती है दिक्कत

पति, पिता सहित कई पर रिपोर्ट दर्ज
लेकिन जब सुबह को दोबारा पुलिस व चाइल्ड़ वर्किंग कमेटी की टीम पहुंची तो बालिका वधू के परिजनों ने कमेटी के सामने बालिका वधू की बड़ी बहन को पेश कर दिया। मगर पुलिस की सूझबूझ से बालिका वधू का विवाह होने के बावजूद उसकी ससुराल के लिए विदाई रूक गयी। पुलिस ने बालिका वधू के पति, बालिका वधू के पिता, ताऊ व अन्य ग्रामीणों के खिलाफ नाबालिग की शादी कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

Hindi News / Bulandshahr / एक ही मंडप में हो रही थी दो बहनों की शादी, अचानक पहुंची पुलिस और मच गया हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.