सिकन्द्राबाद के एक निजी स्कूल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री डॉ.महेश शर्मा के बोल बिगड़ गए। उन्होंने पीएम मोदी को तो शेर बताया। वहीं, विपक्ष के नेताओं को गीदड़ की उपाधि दे दी।महेश शर्मा ने कहा कि सारे गीदड़ मिलकर भी अकेले शेर का कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। यानी इस दौरान शर्मा का आत्म विश्वास सांतवें आसमान पर नजर आया। वहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर श्रेय लेने की होड़ पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो शर्मा ने कहा कि सरकार से जाते वक्त पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई शिलान्यास किए थे, जो जनता के लिए महज छलावा था। भाजपा के इस आक्रामक प्रचार को देखकर ऐसा लगता है कि भाजपा 2019 के लिए कमर कस चुकी है, यही वजह है कि महेश शर्मा भी रविवार को बुलंदशहर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे।