इसी के तहत मेरठ जोन के एडीजी ने श्रावण मास में शुरू होने वाली कावड़ यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुलंदशहर के गुलावठी में एडीजी ने एसएसपी सहित तमाम जिले के पुलिस अधिकारियों की 2 घंटे तक बैठक की और बैठक में कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर चर्चा की।
एडीजी प्रशांत कुमार ने स्पष्ट कहा कि कावड़ यात्रा आस्था का महापर्व है। इसे पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा। डीजे पहले भी प्रतिबंधित नहीं था और इस बार भी प्रतिबंधित नहीं रहेगा। कावड़ यात्रा मार्ग पर जहां कहीं थोड़े बहुत गड्ढे हैं, उनको जिला प्रशासन से निर्देश देकर दुरुस्त कराया जाएगा। एडीजी प्रशांत कुमार ने बुलंदशहर के क्राइम को लेकर भी संतोष जताया और दावा किया कि बुलंदशहर में क्राइम कंट्रोल में है।