बुलंदशहर

शामली में पत्रकार की पिटाई के बाद अब यूपी के इस जिले की पुलिस पर लगा वरिष्ठ पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप

पुलिस की हरकत से नाराज पत्रकारों का प्रदर्शन
फर्जी मामला वापिस नहीं लेने पर भूख हड़ताल की धमकी
एसपी ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का दिलाया भरोसा

बुलंदशहरJun 17, 2019 / 07:50 pm

Iftekhar

शामली में पत्रकार की पिटाई के बाद अब यूपी के इस जिले की पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फंसाया

बुलंदशहर. रेल हादसे की रिपोर्टिंग करने गए पत्रकार के साथ शामली में जीआरपी पुलिस की बर्बरता की करतूत की चर्चा अभी शांत भी नहीं हुई है कि बुलंदशहर में एक और मामले ने तूल पकड़ लिया है। यहां एक वरिष्ठ पत्रकार इंद्रपाल कौशिक को पुलिस छेड़छाड़ के एक फर्जी मामले में फंसा दिया है। पुलिस की इस हरकत से जिले पत्रकारों में भारी आक्रोश है।

आप सांसद ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कह दी ऐसी बात वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज करने के विरोध में गुस्साए पत्रकारों ने सोमवार को मौन जलूस निकाल कर एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार पर दर्ज फ़र्ज़ी मुकदमे को खत्म करने की मांग की। पत्रकारों के इस मांग पर एसएसपी ने जल्द से जल्द जांच के बाद मुकदमा खत्म करने का आश्वासन। इस दौरान ज़िले के तमाम प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार शामिल रहे। इसके साथ ही पत्रकारों ने एसपी को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही पत्रकार को पुलिस से इंसाफ नहीं मिला तो पत्रकार अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन देंगे।

यह भी पढ़ें- पत्रकार की पिटाई मामले की जांच के लिए पहुंची प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम

बुलंदशहर में दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार इंद्रपाल कौशिक के खिलाफ एक महीने पहले दर्ज हुए छेड़छाड़ के मुकदमे के खत्म करने की दिशा में पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो सोमवार को पत्रकारों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया और एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपकर पत्रकार के खिलाफ फर्जी छेड़छाड़ के मुकदमे पुलिस की ओर से फर्जी मुकदम में फंसाए गए पत्रकार को राहत देने की मांग की। दरअसल, छेढ़छाड़ का फर्जी मामला दर्ज होने से पत्रकार मानसिक रूप से परेशान हो चुका है और वह सुसाइड करने की भी बात कह रहे हैं। इसी को देखते हुए जिले के सभी पत्रकारों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच कर मुकदमा खत्म करने की बात कही।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में पुलिस वाले चला रहे थे लुटेरी महिलाओं का गैंग, अब हुआ ऐसा हाल

इस मामले में सीनियर पत्रकार मुकुल शर्मा ने बताया कि सोमवार को हमने एसएसपी बुलंदशहर एन कोलांची को पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमा खत्म कराने को लेकर ज्ञापन दिया है। एक हफ्ते का एसएसपी ने हमें टाइम दिया है। अगर पत्रकारों की मांग नहीं मानी गई तो पत्रकार सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन के साथ ही भूख हड़ताल भी करेंगे । वहीं, इस मामले में एसएसपी बुलंदशहर एन कोलांची ने बताया कि हमने 7 दिन का टाइम दिया गया है। इस दौरान जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कोई भी पत्रकार को गलत नहीं फंसाया जाएगा।

Hindi News / Bulandshahr / शामली में पत्रकार की पिटाई के बाद अब यूपी के इस जिले की पुलिस पर लगा वरिष्ठ पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.