यह भी पढ़ें- लॉकडाउन-4 से पहले यूपी के इस शहर में मिली ज्यादा छूट, ऑफिस-दुकान खोलने और टैक्सी चलाने के साथ नई व्यवस्था लागू बता दें पूर्व विधायक गुड्डू पंडित लॉकडाउन के दरमियान प्रवासी मजदूरों को अपने आवास पर रोककर उनकी मदद कर उनके लिए भोजन-पानी की व्यवस्था करवा रहे हैं। परेशान हाल प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचवा रहे हैं। साथ ही मदद फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
पुलिस के नोटिस को पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने सियासत और दबाव बताते हुए कहा कि मजदूरों के लिए सबने दरवाजे बंद किए हुए हैं। क्या वह भी मजदूरों के लिए दरवाजा बंद कर लें। उनका कसूर सिर्फ इतना है कि वह प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं, जो आगे भी करते रहेंगे। बता दें कि पूर्व विधायक ने पुलिस के नोटिस को सोशल मीडिया पर वायरल कर खुद को गरीबों का रहनुमा बताने की कोशिश की है।