यह भी पढ़ें- बदमाश बोला- मुझे कोरोना है छुआ तो तुम्हे भी हो जाएगा, यह कहते ही आधा दर्जन पुलिस वालों के सामने से हुआ फरार दरअसल, बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र के रहने वाले गो तस्कर नदीम पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम वह अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर गुलावठी से बीबी नगर की तरफ वारदात को अंजाम देने जा रहा था। इसी बीच पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। पुलिस ने गुलावठी- बीबीनगर नगर मार्ग पर ग्राम शेरपुर के निकट जैसे ही बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार के इनामी बदमाश नदीम के पैर में गोली जा लगी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उसका साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को खराब बताते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल इनामी बदमाश नदीम के कब्जे से एक तमंचा, एक बाइक और कई कारतूस आदि बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि गोली लगने से गंभीर रूप से घायल बदमाश नदीम पुलिस के सामने खुद को बचाने के लिए गिड़गिड़ाने लगा। उसने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने अपराधों के लिए माफी मांगता है। इस बार उसे माफ कर दिया जाए आगे से वह कभी कोई जुर्म नहीं करेगा। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में घायल नदीम के खिलाफ 10 संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस उसे लंबे समय से तलाश कर रही थी।