यह भी पढ़ें
पड़ताल : इस जिले में सड़क किनारे जलाया जा रहा है हर राेज प्लास्किट कूड़ा, आबाेहवा हाे रही जहरीली
कोरोना ने सिकंदराबाद की एसडीएम कॉलोनी में भी दस्तक दे दी है। वहां पर भी एक युवक की रिपाेर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अरनिया क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। सिकंदराबाद को बफर जोन पहले से ही घोषित किया हुआ था। अब सिकंदराबाद में 101 कोरोनावायरस मरीज हो गए हैं। लगातार कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़ने सें आम नागरिक भी डरने लगा है। लोगों में दहशत का माहौल है। सिकंदराबाद में सबसे पहले वीर खेड़ा गांव में एक युवक पॉजिटिव मिला था। यह भी पढ़ें
नवाबजादी की फ़ोटो हाेटल मीनू कार्ड पर छापने का मामला, रामपुर के नवाबजादे ने चीन के होटल समेत पाकिस्तान की क्राफ्ट कंपनी काे भेजा नाेटिस
इसके बाद से अब तक 101 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं।सिकंदराबाद के कायस्थ वाड़ा खत्री वाड़ा टीचर्स कॉलोनी जेवर रोड तक कोरोनावायरस फैल चुका है। एसडीएम रवि शंकर सिंह ने बताया कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह अपने घरों में रहें डिस्टेंस का पालन करें।