यह भी पढ़ें
इस तेजतर्रार IAS से की थी डीएम Abhay Singh ने पहली शादी, इन विवादों से रहे चर्चा में
प्रेस नोट जारी कर दी सफाई आपको बता दें कि बुधवार को आईएएस अभय सिंह (IAS Abhay Singh) के धर पर सीबीआई का छापा पड़ा था। उन पर फतेहपुर में डीएम रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर खनन पट्टे बांटने का आरोप है। इस दौरान सीबीआई को उनके घर से 47 लाख रुपये भी मिले। इसके बाद शाम को अभय सिंह ने एक प्रेस नोट जारी कर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि सीबीआई उनके आवास पर फतेहपुर में हुए खनन संबंधी कार्यों की पूछताछ करने आई थी। जिन खनन पट्टों की जांच चल रही है, वह उनकी तैनाती के समय के नहीं हैं। 47 लाख रुपयों के बारे में उन्होंने कहा कि उनके पास कोई भी अघोषित संपत्ति नहीं है। 47 लाख रुपयों का पूरा विवरण सीबीआई को दे दिया गया है। यह भी पढ़ें