scriptVideo: बुलंदशहर के DM Abhay Singh के घर पर पड़ा CBI का छापा तो शासन ने की यह बड़ी कार्रवाई | ias abhay singh remove from bulandshahr dm post | Patrika News
बुलंदशहर

Video: बुलंदशहर के DM Abhay Singh के घर पर पड़ा CBI का छापा तो शासन ने की यह बड़ी कार्रवाई

IAS Abhay Singh के आवास से CBI को मिले 47 लाख रुपये
Abhay Singh ने कहा, सीबीआई फतेहपुर में हुए खनन संबंधी कार्यों की पूछताछ करने आई थी
यूपी सरकार ने अभय सिंह को हटाकर रविंद्र कुमार को बनाया बुलंदशहर का नया डीएम

बुलंदशहरJul 11, 2019 / 09:48 am

sharad asthana

ias abhay singh

Video: बुलंदशहर के DM Abhay Singh के घर पर पड़ा CBI का छापा तो शासन ने की यह बड़ी कार्रवाई

बुलंदशहर। उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह (IAS Abhay Singh) के आवास पर 10 जुलाई 2019 (बुधवार) को सीबीआई का छापा पड़ा था। वहां से सीबीआई को 47 लाख रुपये मिले थे। इसको लेकर IAS Abhay Singh ने बुधवार शाम को प्रेस नोट जारी कर कहा कि उन्‍होंने अपने घर पर मिले रुपयों की पूरी डिटेल सीबीआई को दे दी है। उनके पास कोई भी अघोषित संपत्ति नहीं है। वहीं, शासन ने अभय सिंह पर कार्रवाई करते हुए उन्‍हें पद से हटा दिया है। उनकी जगह रविंद्र कुमार को बुलंदशर का नया डीएम बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

इस तेजतर्रार IAS से की थी डीएम Abhay Singh ने पहली शादी, इन विवादों से रहे चर्चा में

प्रेस नोट जारी कर दी सफाई

आपको बता दें कि बुधवार को आईएएस अभय सिंह (IAS Abhay Singh) के धर पर सीबीआई का छापा पड़ा था। उन पर फतेहपुर में डीएम रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर खनन पट्टे बांटने का आरोप है। इस दौरान सीबीआई को उनके घर से 47 लाख रुपये भी मिले। इसके बाद शाम को अभय सिंह ने एक प्रेस नोट जारी कर अपनी सफाई दी। उन्‍होंने कहा कि सीबीआई उनके आवास पर फतेहपुर में हुए खनन संबंधी कार्यों की पूछताछ करने आई थी। जिन खनन पट्टों की जांच चल रही है, वह उनकी तैनाती के समय के नहीं हैं। 47 लाख रुपयों के बारे में उन्‍होंने कहा कि उनके पास कोई भी अघोषित संपत्ति नहीं है। 47 लाख रुपयों का पूरा विवरण सीबीआई को दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Video: रात में निरीक्षण पर निकले डीएम अभय सिंह, सुबह पड़ गया सीबीआई का छापा

ias abhay singh
यूपी सरकार ने की कार्रवाई

वहीं, यूपी सरकार ने आईएएस अभय सिंह को डीएम पद से हटाते हुए वेटिंग में डाल दिया। उनकी जगह राज्य पोषण मिशन निदेशक रविंद्र कुमार को बुलंदशहर का नया डीएम बनाया है। अभय सिंह के अलावा यूपी सरकार की तरफ से सीडीओ आजमगढ़ देवी शरण उपाध्याय पर भी कार्रवई की गई है। उनको भी वेटिंग में डाल दिया गया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Bulandshahr / Video: बुलंदशहर के DM Abhay Singh के घर पर पड़ा CBI का छापा तो शासन ने की यह बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो