बेटी ने माॅल में किया एेसा काम तो पिता ने पहचान ने से भी कर दिया इनकार
प्रधानमंत्री आवास योजना का परिवार ने लिया है लाभ
दरअसल बुलंदशहर के स्याना कस्बे में इरशाद अपनी पत्नी रानी के साथ रहते है। इस गरीब परिवार को प्रधानमंत्री की आवास योजना का लाभ मिल रहा है। योजना के तहत बैंक खाते में 50 हजार रुपए किस्त आई। इसकी जानकारी रानी को मोबाइल फाेन पर आए मैसेज से मिली। परिवार ने उस पैसे को निकालकर मकान में लगाना शुरू कर दिया। लेकिन इसी दौरान रानी के मोबाइल पर एक और संदेश आया। इसमें जानकारी दी गई कि खाते में डेढ़ लाख रुपया और आया है। मैसेज देखने के बाद रानी अपनी पासबुक लेकर बैंक पहुंची, और जब उसने अपनी पासबुक में खाते में जमा पैसे की एंट्री कराई तो वो हैरान रह गई। क्योंकि पासबुक में जो पैसा दर्ज हुआ। वो डेढ़ लाख रुपये था। महिला ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी अपने पति इरशाद को दी।
थाने पहुंचे युवक-युवती ने कही एेसी बात कि पुलिस ने दोनों का करा दिया निकाह
जिलाधिकारी के पास पहुंच गया परिवार
रानी ने अपने पति इरशाद को मामले की जानकारी देते हुए उनके साथ जिलाधिकारी पहुंच गये। यहां
उन्होंने जिलाधिकारी से अपने खाते की जांच कराने की अपील की हैं। दंपति ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके खाते में गलती से रुपया आया है। अब इस पैसे को वापस करना चाहते है। वहीं परिवार को अब तक ये नहीं पता है कि उनके खाते में ये डेढ़ लाख रुपया कैसे आया है। यूं तो ये गरीब परिवार आर्थिक तंगी से झूझ रहा है। इसके बावजूद वह किसी दूसरे का पैसा आने पर खुद ही उसे वापस करने की जानकारी देने बैंक आैर जिलाधिकारी के पास पहुंचा।