18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई की हत्या का बदला लेने के लिए छात्र को मार डाला, पिस्टल और कई कारतूस बरामद

बुलंदशहर की स्वाट टीम देहात और जहांगीराबाद पुलिस ने गांव बांसुरी मार्ग पर करीब तीन दिन पहले हाईस्कूल के छात्र निखिल की हत्या के मामले में दिल्ली में रहने वाली रिश्तेदार युवती एवं उसके भाई को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
crime

युवती ने करीब 15 माह पहले हुई अपने भाई आकाश की हत्या का बदला लेने के लिए फुफेरे भाई के पुत्र निखिल की हत्या को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के लिए रिश्तेदार युवती ने बाइक चलाई, जबकि उसके साथी ने निखिल को रोककर गोलियां बरसा दीं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, कई कारतूस और बाइक बरामद की है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

यह था मामला

21 मार्च की दोपहर को जहांगीराबाद के गांव बांसुरी में निखिल 16 वर्ष पुत्र दिनेश सिंह की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। निखिल हाईस्कूल का छात्र था। साइकिल से घर लौटने के दौरान रास्ते में ही बाइक सवारों ने उसकी गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के पिता दिनेश की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।