तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि बुलंदशहर समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगह शु्क्रवार को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। शाम को बुलंदशहर के तीन गांवों में चक्रवर्ती तूफान ने दस्तक दी। सूरजपुर टिकरी, ख़िदरपुर और प्रेमपुर में तूफानी बवंडर की वजह से दो दर्जन से मकानों की दीवारें और छत गिर गईं। इससे एक दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल भी हो गए। चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर विशालकाय पेड़ तक उखड़ गए थे। अभी लोग तूफान से संभले भी नहीं थे कि बुलंदशहर के जहांगीराबाद इलाके के बिबयाना ताल में जमकर ओले पड़े। इसके बाद ऐसा लगा जैसे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। मैदानी क्षेत्र में हुई ‘बर्फबारी’ की इस घटना की खबर इलाके मे आग की तरह फैल गई। मार्च में मैदानी इलाके में इस तरह हुई ‘बर्फबारी’ ने लोगों को चौंकने पर मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें
CoronaVirus: USA से लौटे दंपती ने कहा- हमें खासी है और सीएमओ ऑफिस में मच गई भगदड़
यह है वजह मौसम विशेषज्ञ डॉ. विवेक राज का कहना है कि भौगोलिक उथल-पुथल के चलते तेज हवा चक्रवाती तूफान में बदल गई थी। दरअसल , कई बार हवा का कम दवाब होने से हवा का झोंका भी तूफान का रूप ले लेता है। इनसे काफी नुकसान होने की आशंका रहती है। यह भी पढ़ें