बुलंदशहर

बच्चों में हुए विवाद के बाद दूसरे समुदाय के शख्स ने कर दी बुजुर्ग की हत्या, गांव में तैनात हुर्इ पीएसी

दो समुदायों के बीच हुए झगड़े के बाद गांव में तनाव का माहौल

बुलंदशहरJun 26, 2018 / 12:05 pm

Nitin Sharma

बच्चों में हुए विवाद के बाद दूसरे समुदाय के शख्स ने कर दी बुजुर्ग की हत्या, गांव में तैनात हुर्इ पीएसी

बुलंदशहर।उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार को अलग अलग समुदाय के दो बच्चों में हुए विवाद के बाद दूसरे समुदाय के शख्स ने बुजुर्ग की र्इट मारकर हत्या कर दी।इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया लोगों ने इसकी जानकारी लगते ही बुजुर्ग को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस वारदात के बाद से गांव में दोनों समुदाय के बीच तनानी से तनाव का माहौल बन गया है। इसको देखते भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गर्इ है।

यह भी पढ़ें

सगा भार्इ बहन को बनाता था दुल्हन आैर फिर…

दिन में बच्चों में हो गया था झगड़ा

बुलंदशहर के दानपुर गांव में सोमवार को हिंदू आैर दूसरे समुदाय के बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गर्इ। उनकी यह आप सी बात इतनी बढ़ी की एक दूसरे में झगड़ा हाे गया। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें मौके पर समझा बुझाकर शांत करा दिया। इसके बाद दोनों पक्ष अपने अपने घरों में चले गये। लेकिन शाम को जैसे ही बच्चे के बुजुर्ग परिजन घर पहुंचे। तो उन पर दूसरे पक्ष ने धावा बोल दिया।

यह भी पढ़ें

हरिद्वार जा रहे दो युवकों में एक ने कार से लगार्इ छलांग, दूसरे की हुर्इ दर्दनाक मौत

घर से सामने ही र्इट मार कर दी हत्या

झगड़ा सुलझने के बाद जैसे ही रात को बस ड्राइवर डब्लू घर के बाहर रोड पर घूम रहे थे।तभी दूसरे पक्ष का अनीश नाम का युवक उनसे भिड़ गया।इसी दौरान दूसरे पक्ष के अनीश ने डब्लू के सिर पर र्इट से वार कर दिया और वह गंभीर घायल हो गया।अलीगढ़ मेडिकल इलाज के दौरान डब्लू की मौत हो गई। इसके बाद से गांव में रोष का माहौल है।वहीं गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। इसे देखते हुए जिले के आला अधिकारी तत्काल मामले को गंभीरता देखते हुए दानपुर में पीएसी और कई थानों की फोर्स तैनात कर दी। इस पूरे मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Bulandshahr / बच्चों में हुए विवाद के बाद दूसरे समुदाय के शख्स ने कर दी बुजुर्ग की हत्या, गांव में तैनात हुर्इ पीएसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.