बुलंदशहर

शादी से पहले दूल्हे पर बरसाईं गोलियां, इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम, देखें वीडियो

खबर की खास बातें-

दोस्त का फोन आने पर मिलने गए युवक की हत्या
हिस्ट्रीशीटर युद्धवीर बाटा के बेटे पर लगा हत्या का आरोप
आरोपी ने मामूली कहासुनी में दिया वारदात को अंजाम

बुलंदशहरJun 23, 2019 / 12:36 pm

lokesh verma

शादी से पहले दूल्हे पर बरसाईं गोलियां, इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम, देखें वीडियो

बुलंदशहर . गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दूल्हे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि शादी से एक दिन पहले युवक की सगाई की रस्म हुई थी। सगाई के बाद देर रात घर में जश्न का माहौल था। परिजनों के साथ दूल्हा भी देर रात डीजे पर डांस कर रहा था। इसी बीच दूल्हे के पास किसी का फोन आया और वह डांस छोड़ वहां से चला गया। जैसे ही वह मौके पर पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद युवकों ने उसे गोलियों से भून दिया। आनन-फानन में गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूल्हे की अचानक हत्या से परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं।
यह भी पढ़ें

BIG NEWS: आजम खान के गढ़ को धमाकों से दहलाने की साजिश, भारी मात्रा में मिले हथगोले

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुलावठी शहर के मोहल्ला रामनगर निवासी 23 वर्षीय प्रतीक की रविवार को अतरौली बारात जानी थी। शादी से एक दिन पहले शनिवार को दिन में प्रतीक की सगाई हुई थी। सगाई समारोह समाप्त होने के बाद घर में जश्न मनाया जा रहा था, जिसमें डीजे की धुन पर देर रात प्रतीक परिजनों के साथ डांस कर रहा था, लेकिन इसी बीच उसके पास एक दोस्त का फोन आया और खुशियां मातम में तब्दील हो गई।
दरअसल, प्रतीक फोन सुनकर दोस्त से मिलने गया था, लेकिन जैसे ही वह प्लांट के पास पहुंचा तो पहले से मौजूद युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। प्रतीक पर फायरिंग की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में गंभीर हालत में प्रतीक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रतीक की मौत की खबर से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। प्रतीक अपने परिवार में अकेला लड़का था। प्रतीक की हत्या के बाद घर का चिराग बुझ गया है।
यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी की हैट्रिक पर परिजनों ने मनाया जश्न, भाई-भाभी ने इस तरह किया खुशी का इजहार

bulandshahr
हिस्ट्रीशीटर युद्धवीर बाटा के बेटे पर लगा हत्या का आरोप

इस पूरे मामले में एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि प्रतीक को 3 गोलियां लगी थीं। गोली मारने का आरोप प्रतीक के दोस्त नीतिन उर्फ बाटा पर है। बाटा हिस्ट्रीशीटर युद्धवीर बाटा का बेटा है। गोली लगते ही प्रतीक को हापुड़ के एक अस्पताल में ले जाया गया था। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर को प्रतीक और नितिन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Bulandshahr / शादी से पहले दूल्हे पर बरसाईं गोलियां, इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.