प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसे बेसिक शिक्षा विभाग के दफ्तर में स्थापित किया गया है। साथ ही कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी किसी भी स्कूल में मौजूद मौजूद स्टाफ और कर्मचारी के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। मिड डे मील के अलावा स्कूली छात्रों की उपस्थिति भी जान सकेंगे।
साथ ही कंट्रोल रूम से कॉल कर छात्रों से शिक्षा के संबंध में अधिकारी फीडबैक लेंगे। बीएसए अखंड प्रताप सिंह का कहना है कि टीचरों व स्टाफ की लापरवाही और अनुउपस्थिति को रोकने के लिए इसकी शुरूआत की गई है। जिले के सभी 2399 स्कूलों पर नजर रखी जाएगी। कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी संभाल रही नीरज चौधरी और लवली ने बताया कि डेली बच्चों और ग्राम प्रधानों से मिड डे मील की फीडबैक लिया जाता है।