बुलंदशहर

कंट्रोल रूम के जरिये जिले के सरकारी स्कूलों पर रखी जाएगी नजर, छात्रों से रोजना अधिकारी लेंगे फीडबैक

Highlights
. स्कूलों में सुरक्षा के लिए बनाया गया एक विशेष कंट्रोल रूम. टीचरों पर निगरानी के अलावा मिड डे मील की गुणवत्ता पर भी रखी जाएगी नजर. कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी रखेंगे नजर
 

बुलंदशहरDec 13, 2019 / 03:29 pm

virendra sharma

बुलंदशहर। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिलेभर के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी स्कूल के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है। स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार करना और निगरानी रखना कंट्रोल रूम का मकसद है। इसे आॅपरेट करने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसे बेसिक शिक्षा विभाग के दफ्तर में स्थापित किया गया है। साथ ही कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी किसी भी स्कूल में मौजूद मौजूद स्टाफ और कर्मचारी के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। मिड डे मील के अलावा स्कूली छात्रों की उपस्थिति भी जान सकेंगे।
साथ ही कंट्रोल रूम से कॉल कर छात्रों से शिक्षा के संबंध में अधिकारी फीडबैक लेंगे। बीएसए अखंड प्रताप सिंह का कहना है कि टीचरों व स्टाफ की लापरवाही और अनुउपस्थिति को रोकने के लिए इसकी शुरूआत की गई है। जिले के सभी 2399 स्कूलों पर नजर रखी जाएगी। कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी संभाल रही नीरज चौधरी और लवली ने बताया कि डेली बच्चों और ग्राम प्रधानों से मिड डे मील की फीडबैक लिया जाता है।

Hindi News / Bulandshahr / कंट्रोल रूम के जरिये जिले के सरकारी स्कूलों पर रखी जाएगी नजर, छात्रों से रोजना अधिकारी लेंगे फीडबैक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.