बुलंदशहर

कांवड़ यात्रा के बाद परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, भीषण सड़क हादसे में एक युवती की मौत, 5 घायल

खुर्जा के ढांकर मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ऑटो को को मारी जोरदार टक्कर

बुलंदशहरAug 10, 2018 / 10:27 am

lokesh verma

कांवड़ यात्रा के बाद परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, भीषण सड़क हादसे में एक युवती की मौत, 5 घायल

बुलंदशहर. खुर्जा में उस वक्त कोहराम मच गया। जब हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए बेटे के साथ खुर्जा के सिद्धेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करके वापस गांव लौट रहे ऑटो सवार परिवार को बेलगाम ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक बच्ची सहित परिवार के 5 सदस्य घायल हो गए। घायलों में से 3 लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया है।
कांवड़ यात्रा 2018: अगले तीन दिन तक भूल कर भी न गुजरें इन हाइवे से

दरअसल, खुर्जा के रूपवास पंचगई गांव निवासी एक परिवार का बेटा हरिद्वार से कांवड़ लेकर खुर्जा लौटा था। परिवार के सभी सदस्यों ने बेटे के खुर्जा पहुंचने पर सिद्धेश्वर मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद परिवार कांवड़ लेकर आए अपने बेटे के साथ ऑटो में सवार होकर देर रात गांव वापस लौट रहा था, लेकिन गांव पहुंचने से पहले ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
मेरठ में संघर्ष के बाद दलित आ रहे थे अफसरों से शिकायत करने, फिर राजपूतों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

बताया जा रहा है कि खुर्जा के ढांकर मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला और एक बच्ची सहित परिवार के 5 सदस्य घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। जैसे-तैसे सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने 3 की हालत को गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।
बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के ढांकर मोड़ पर हुआ भीषण सड़क हादसा, देखें वीडियो-

Hindi News / Bulandshahr / कांवड़ यात्रा के बाद परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, भीषण सड़क हादसे में एक युवती की मौत, 5 घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.