बुलंदशहर

मुन्ना बजंरगी के बाद अब इस कुख्यात को गोलियों से किया छलनी, अकेला छोड़कर भागे साथी, देखें वीडियो

शादी समरोह से वापस लौट रहे कार सवार हिस्ट्रीशीटर कैलाश उर्फ बिलौटा को बदमाशों ने गोलियों छलनी कर दिया।

बुलंदशहरDec 15, 2018 / 04:46 pm

Rahul Chauhan

मुन्ना बजंरगी के बाद अब इस कुख्यात को गोलियों से किया छल्ली, अकेला छोड़कर भागे साथी, देखें वीडियो

बुलंदशहर। जनपद में अपने साथियों के साथ शादी समरोह से वापस लौट रहे कार सवार हिस्ट्रीशीटर कैलाश उर्फ बिलौटा को बदमाशों ने गोलियों छलनी कर दिया। जिसमें हिस्ट्रीशीटर कैलाश की मौके पर मौत हो गई, जबकि वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस की शुरुआती जांच में बदमाशों की आपसी रंजिश का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें

बड़ा ऐलान: ‘2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी नहीं, ये होंगे प्रधानमंत्री का चेहरा’, देखें वीडियो

दरअसल, अहमदगढ़ के रहने वाले मृतक हिस्ट्रीशीटर कैलाश उर्फ बिलौटा को बदमाशों ने उस वक्त गोलियों से छलनी करके मौत के घाट उतार दिया, जब वह बुलंदशहर के अनूपशहर में एक शादी समारोह में शिरकत करके वापस अपने घर लौट रहा था। मृतक कैलाश के परिजनों की तहरीर पर जिस बदमाश को हत्यारोपी बनाया गया है वो उसका ही पुराना साथी है।
शुक्रवार की रात कैलाश अहमदगढ़ से अनूपशहर एक बारात में शामिल होने गया था और बारात में शिरकत करने के बाद जब देर रात वह वापस अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने अनूपशहर थाना क्षेत्र के अनूपशहर-शिकारपुर रोड़ पर उसकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस दौरान हमलावरों ने कार में सवार हिस्ट्रीशीटर के साथियों को कार से उतरकर जंगलों की ओर भागने का इशारा किया। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर कैलाश के साथी तो जान बचाने के लिए जंगल में जा छिपे, लेकिन हमलावरों ने कैलाश को गोलियों छलनी कर दिया।
यह भी पढ़ें

न्यूज एंकर राधिका कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, ऐसे हुई मौत

बता दें कि मृतक कैलाश उर्फ बिलौटा बुलंदशहर का जाना माना हिस्ट्रीशीटर था और उस पर अहमदगढ़ थाने में लूट, डकैती और हत्या के दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। कैलाश का कनेक्शन उस ताऊ गिरोह से बताया जाता है जिसने दिनदहाड़े बुलंदशहर के जाने-माने ज्वैलर के शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। वहीं उत्तराखंड में स्तिथ एक मॉल में हुई लूट की घटना को अंजाम देने में भी उस दौरान कैलाश भी शामिल बताया गया था।
वहीं पुलिस ने मृतक हिस्ट्रीशीटर के परिजनों की तहरीर पर 3 लोगों को नामज़द करते हुए दो अज्ञातों पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मृतक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर में कैलाश के पुराने साथी बदमाश का नाम सबसे ऊपर है। जिसके बाद पुलिस मान रही है कि इस वारदात को गैंगस्टर्स की आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें

हाईवे पर हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस ने लोगों पर बरसा दी लाठियां, मची भगदड़

एसपी देहात मनीष मिश्र ने बताया कि घटना स्थल से एक पिस्टल, कारतूस के चार खाली खोखे और एक ज़िन्दा कारतूस बरामद किया है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Bulandshahr / मुन्ना बजंरगी के बाद अब इस कुख्यात को गोलियों से किया छलनी, अकेला छोड़कर भागे साथी, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.