यह भी पढ़ें
भाजपा के प्रचंड बहुमत की कांग्रेस ने बताई यह बड़ी वजह, भाजपाई हैरान
जानकारी के अनुसार, अनूपशहर के मलकपुर रोड पर लोहा व्यापारी राजेश कुमार का गोदाम है। गोदाम पर उनकी बेटा आकाश बैठा हुआ था। गोदाम में ये गाटर, पटिया व अन्य सामान बेचते है। व्यापारी ने बताया कि दो लोग उनके पास आए थे। उन्होंने गाटर व पटिया का रेट पूछना शुरू कर दिया। उनके आने के कुछ देर बाद एक युवक ओर आ गया। पीड़ित के मुताबिक, युवक के हाथ में एक पॉलीथिन थी। वह खुद को मोदी समर्थक बताते हुए मोदी की जीत के जश्न के लड्डू बांटने लगा। आरोपी ने पहले अपने दो साथियों को लड्डू दिए और फिर गोदाम में मौजूद सभी कर्मचारियों को आरोपी ने लड्डू खिला दिए। खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें। उधर, लोहा व्यापारी ने लड्डू खाने के बजाय दूसरी तरफ रख दिए। व्यापारी को लड्डू न खाते देख दोनों लोग वहां से चले गए। पीड़ित के मुताबिक, तीसरा युवक भी कुछ ही देर बाद गायब हो गया। कुछ ही देर बाद गोदाम में मौजूद सभी कर्मचारी बेहोश होने लगे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बेहोश हुए बिरौली निवासी सतपाल, करनपुर नगला निवासी सोनू, मौजपुर निवासी लोको, सोरला निवासी मोंटी और रामसिंह को अस्पताल में एडमिट कराया है। अनूपशहर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह घटना लूट की लग रही है। आरोपी गोदाम में मौजूद सभी लोगों को बेहोश कर लूट की बड़ी घटना को अंजाम देना की फिराक में थे। लेकिन गोदाम मालिक के लड्डू न खाने की वजह से आरोपी मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।