मंगलवार से अब तक कोई भी अधिकारी हमारी सुन नहीं रहा है।इससे नाराज गांव के लोगों का कहना है कि हमारी हजारों बीघा फसल आवारा पशुओं ने नष्ट कर दिया है, जिससे हमें काफी नुकसान हुआ है और किसानों का कहना है कि पशुओं का रखरखाव न होने पर हमने कम्युनिटी सेंटर में बंद करना पड़ा है, क्योंकि ये जानवर गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया। किसानों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द गौशाला खोलें और इनको गौशालाओं में रखा जाए।