कोर्ट में शादी के बाद था तनाव का माहौल बताया जा रहा है कि बीते कुछ महीने पहले मृतक के पुत्र ने गांव की एक गैर बिरादरी की युवती से कोर्ट में शादी की थी। जिसके बाद से लगातार दोनों कि परिवार में तनाव का माहौल था, लेकिन प्रेमी-प्रेमिका गांव से फरार हो गए और कहीं दूर जाकर रहने लगे थे। जिसके बाद प्रेमिका के भाई ने प्रेमी के दिव्यांग पिता को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया है।
पुलिस की लापरवाही से हुई वारदात घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है। वहीं पंचायतनामा के कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने पहले भी अनहोनी होने की आशंका जताई थी, जिसके बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने प्रेमिका के पक्ष को मुचलका में पाबंद करने के लिए कहा था, लेकिन स्थानीय पुलिस की चूक की वजह से नहीं किया और आज एक बड़ी घटना को प्रेमिका के भाई ने अंजाम दिया है।
सिपाही और दारोगा निलंबित वहीं एसएसपी ने बीट के कांस्टेबल सहित चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही दोनों की प्रारंभिक जांच की जा रही है, पूरे मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि हत्या का मामला प्रकाश में आया है, जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। फिलहाल एक सिपाही और एक दरोगा को निलंबित कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।