बुलंदशहर

पिता को बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, युवकों ने धारदार हथियारों से किया हमला

Highlights:
-युवती ट्यूबवेल के पास कपड़े धो रही थी
-आरोप है कि गांव के ही दबंग युवक ट्यूबवेल के पास आ धमके
-युवती को अकेला पाकर दबंग लड़कों ने युवती से छेड़खानी की

बुलंदशहरMay 27, 2020 / 09:15 pm

Rahul Chauhan

बुलंदशहर। जनपद में छेड़छाड़ के विरोध में दबंगों के द्वारा दलित परिवार की महिलाओं को गाड़ी से रौंदने की घटना को अभी 1 साल पूरा नहीं हुआ है। इस बीच अब दलित परिवार की एक बेटी से छेड़छाड़ के विरोध में पिता को धारदार हथियार और लाठी-डंडों से तब तक पीटा गया जब तक पिता अधमरा ना हो गया। मामला सिकंदराबाद कोतवाली इलाके के नया गांव का है। जहां दलित परिवार की बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना का विरोध पिता को करना इतना महंगा पड़ा कि दबंग-2 नहीं पिता को धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से तब तक निशाना बनाया तब तक पिता लहूलुहान होकर अचेत अवस्था में ना हो गया।
यह भी पढ़ें
यूपी के इस जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत, 34 पहुंची मरीजों की संख्या

उधर, पिता और बेटी की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग जैसे ही दौड़े गांव के दबंग लड़के पिता बेटी को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। दरअसल, नया गांव में दलित परिवार की एक युवती ट्यूबवेल के पास कपड़े धो रही थी। आरोप है कि अचानक गांव के ही दबंग युवक ट्यूबवेल के पास आ धमके। युवती को अकेला पाकर दबंग लड़कों ने दलित युवती पर छेड़खानी करते हुए फब्तियां कसनी शुरू कर दी जिसका विरोध पहले युवती ने किया। बेटी के साथ छेड़खानी होते देख पिता ने जैसे ही दबंग लड़कों का विरोध किया तो दबंगों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें
कांग्रेसियों ने योगी सरकार को दी चेतावनी, अनोखे ढंग से किए प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष को रिहा करने की मांग

दलित परिवार के साथ छेड़खानी की विरोध में पिटाई से गांव में भार रोष है। हालांकि पीड़ित परिवार के तरफ से पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है मगर पुलिस पूरे मामले में अभी कुछ कहने से बच रही है। एसएसपी संतोष कुमार बुलंदशहर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Hindi News / Bulandshahr / पिता को बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, युवकों ने धारदार हथियारों से किया हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.