यह भी पढ़े – गाजियाबाद में दबंगों के हौसले बुलंद, मामूली बात पर बुजुर्ग किसान को लाठी-डंडों से पीटा पहले से चल रहा था विवाद बता दें कि शुक्रवार सुबह हुई इस घटना से मस्जिद सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। पुलिस जांच में सामने आया कि 65 वर्षीय बुजुर्ग इदरीश पुत्र अब्दुल गफूर मोहल्ला शेखपैन का रहने वाला था। बताया जाता है कि उसका मोहल्ले के ही कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा है। जिसके संबंध में इदरीश ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हुआ था। शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे इदरीश मस्जिद में नमाज पढ़ने गया। तभी वहां पहले से घात लगाए कुछ बदमाश मौका देखकर मस्जिद में घुसे और उन्होंने इदरीश पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। गोलियां इदरीश के सीने और हाथ में लगीं।
यह भी पढ़े – एटा में कांग्रेस नेता की कुर्सी को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, कई घायल रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू बता दें कि बुजुर्ग इदरीश लोहे का कारोबारी था। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते उक्त लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव को पोटमार्टम के लिए भेज दिया है। इस पूरे मामले पर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मृतक को 2 गोलियां लगी हैं। रंजिश के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र ने रंजिश के चलते पिता की हत्या होने की बात कही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सुबह दिन निकलते ही मस्जिद के अंदर हुई हत्या से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई।