शिकायत आते ही की जाएगी कार्रवाई
बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र में सोमवार को जिलाधिकारी अभय सिंह ने आधा दर्जन से ज्यादा शराब की दुकानों पर छापेमारी की। इनमें कई ठेकों पर शराब ओवर रेट बिकने की शिकायत मिली। इस पर जिलाधिकारी ने दो ठेकों वालों को ओवररेट शराब बेचते हुए पकड़ लिया। जिलाधिकारी अभय सिंह ने बताया कि जो लोग शराब ओवर रेट बेच रहे है। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को जांच सौंप दी है। लगातार हो रहे शराब पीने से हादसे को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सख्त कदम उठाए है। उन्होंने लगातार मुहिम शुरू कर आबकारी और पुलिस अधिकारियों को ठेकों पर ओवर रेट की शिकायत पर कार्रवाई से लेकर उनके स्टॉक चेक करने के आदेश दिये है।
ग्रीन काॅरिडोर बनाकर पुलिस ने महज इतने मिनट में नोएडा से दिल्ली पहुंचा दिया दिल
सभी दुकानों पर स्टॉक चेक के साथ गलती मिलने पर होगी कार्रवाई
इस मामले में जिलाधिकारी अभय सिंह ने बताया कि सोमवार को मैंने औरंगाबाद क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा शराब की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है। वहां पर दो दुकानों पर ओवररेटिंग मिली है। उसके लिए आबकारी विभाग को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को सभी ठेकों पर स्टॉक चेक करने से लेकर कहीं कोई मिलावटी शराब तो बिक्री नही हो रही है। इन सभी पर जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये गये है। इसके अलावा ओवर रेटिंग की जांच की जायेगी। इस प्रकार की आ रही तमाम शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई होगी।